अब आपको स्थायी खाता संख्या यानी पैन कार्ड और कटौती खाता संख्या यानी टैन कार्ड को हासिल करने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और महज एक दिन में यह जारी कर दिया जाएगा यानि एक ही दिन में आप अपना पैन कार्ड और टैन कार्ड पा सकते हैं। गौरतलब है कि नए कॉर्पोरेट्स के लिए बिजनेस करने में आसानी लाने और सुधारों के लिए ऐसा कदम उठाया गया है।
इस कदम के तहत आवेदक को क्या करना होगा-
वित्त मंत्रालय की तरफ से एक बयान में ये बताया गया है कि आवेदनकर्ता को कंपनियां कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट पर एक साझा आवेदन फॉर्म भरना है और जैसे ही आपका डेटा पूरा भर दिया जाएगा, वैसे ही मंत्रालय इसे सीबीडीटी यानि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के पास भेज देगा। इसके बाद आवेदक के बिना हस्तक्षेप के तुरंत पैन कार्ड और टैन कोर्ड जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि नई कंपनियों को पैन के अलावा कॉर्पोरेट पहचान संख्या यानी सीआईएन भी लेनी होती है। मंत्रालय ने कहा है कि उसी समय टैन नंबर भी जारी किया जाएगा और कंपनी को इसके बारे में सूचना दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि 31 मार्च तक 19,704 नई कंपनियों को पैन नंबर जारी किए जा चुके हैं।
इसी प्रक्रिया के तहत मार्च 2017 के दौरान 10,894 नई गठित कंपनियों को चार घंटे में पैन जारी किया गया और सभी मामलों में एक दिन के भीतर ऐसा किया गया। इसी प्रकार 94.7 प्रतिशत मामलों में चार घंटे के भीतर टैन नंबर जारी किया गया और 99.73 मामलों में एक दिन के भीतर इस काम को अंजाम दिया गया। दरअसल इस नए सिस्टम से पूरी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान बन जाएगी जिससे समय की भी बचत होगी।
बताते चलें कि एक अन्य कदम के तहत सीबीडीटी ने इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड सुविधा भी शुरू की है, जिसे ईमेल के जरिये भेजा जाएगा, जारी करने के समय भौतिक पैन कार्ड के अतिरिक्त इसे जारी किया जाएगा। ई-पैन एक डिजिटली हस्ताक्षरित कार्ड होगा, जिसे एक प्रमाण के रूप में किसी अन्य एजेंसी को सीधे इलेक्ट्रॉनिकली तरीके से भेजा जा सकेगा या सरकार के डिजिटल लॉकर में संभाल कर रखा जा सकेगा।