देश की सुबसे सुविधजनक ट्रेनों में शुमार राजधानी एक्सप्रेस में डकैती का मामला सामना आया है। वारदात बिहार के बक्सर के पास दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस में शनिवार रात हुई। डकैतों ने यात्रियों का लाखों का सामान लूट लिया। साथ उनकी पिटाई भी की। ट्रेन में हुई मारपीट से तीन यात्री घायल हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
लूट की अंजाम के बाद पटना जंक्शन पहुचते ही यात्रियों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद तीन कोच को हिरासत मे ले लिया गया है और पूछताछ के आदेश दिए गए। जानकारी के अनुसार डकैतों ने वारदात को बक्सर के पहले ही अंजाम दे दिया था।
बताया जा रहा है कि डकैतों ने एसी 2 और एसी 3 की बोगियों को निशाना बनाया। इसके बाद डकैत भदौरा के पास ट्रेन से उतर भी गए। वारदात के बाद ही यात्रियों में डर समाया हुआ है। दानापुर पीआरओ आरके सिंह के अनुसार भदौरा के पास रेड सिग्नल पर रोका गया और वहीं डकैत फरार हुए।
Directed DG RPF to take up with DG POLICE Bihar,take serious action on Dacoits who attack passengers on trains,law&order very imp issue
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) April 9, 2017
इसके बाद अपनी ड्यूटी में कोताही बरतने पर आरपीएफ के एक एएसआई और 6 कॉन्स्टेबलों के निलंबित कर दिया गया है। मामले में तेज जांच के आदेश दिए गए हैं। मामले में कोच अटेंडेंट को हिरासत में पूछताछ की जा रही है। उस पर ट्रेन डकैतों से मिलीभगत का आरोप है।