टेनिस चैंपियन Leander Paes ममता बनर्जी की मौजूदगी में TMC में हुए शामिल

0
283
Tennis champion Leander Paes joins TMC

टेनिस चैंपियन Leander Paes आज ममता बनर्जी की मौजूदगी में TMC में शामिल हुए। सीएम ममता इस समय अपने गोवा के दौरे पर हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ममता बनर्जी के गोवा दौरे को अहम माना जा रहा है।

लिएंडर पेस डबल्स में सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में से एक

बता दें कि लिएंडर पेस को डबल्स में सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में से एक के रूप में माना जाता है। उनके पास डेविस कप में सबसे अधिक डबल्स जीत का रिकॉर्ड है। पेस ने आठ पुरुष डबल्स और दस मिक्स डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।

पुरुष डबल्स और मिक्स डबल्स में उनका करियर शानदार रहा है। 1999 की विंबलडन चैंपियनशिप में दुर्लभ पुरुष डबल्स/मिक्स डबल्स खिताब उन्होंने जीता। 2010 में उनके मिक्स डबल्स विंबलडन खिताब ने उन्हें तीन दशकों में विंबलडन खिताब जीतने वाले दूसरा व्यक्ति बना दिया था।

पेस को 1996-97 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, 1990 में अर्जुन पुरस्कार; 2001 में पद्म श्री पुरस्कार; और भारत में टेनिस में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जनवरी 2014 में पद्म भूषण पुरस्कार मिल चुका है।

उन्होंने 1996 के अटलांटा ओलंपिक खेलों में पुरुष सिंगल्स में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 1992 से 2016 तक लगातार ओलंपिक में भाग लिया। वह सात ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय और एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं। वह डेविस कप टीम के पूर्व कप्तान हैं, और 43 जीत के साथ सबसे अधिक डेविस कप डबल्स जीतने का रिकॉर्ड उनके नाम है।

गोवा की एक नई सुबह देखना चाहती हूं: ममता

सीएम ममता ने कहा, ‘बंगाल बहुत मजबूत राज्य है। हम चाहते हैं कि गोवा भविष्य में एक मजबूत राज्य बने। हम गोवा की एक नई सुबह देखना चाहते हैं। कोई पूछ रहा है ‘ममता जी बंगाल में हैं, गोवा में कैसे करेंगी?’ क्यों नहीं? मैं भारतीय हूं, मैं कहीं भी जा सकती हूं। आप कहीं भी जा सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करता हूं। मैं एकता में विश्वास करती हूं। मेरा मानना है कि भारत हमारी मातृभूमि है। अगर बंगाल मेरी मातृभूमि है, तो गोवा भी मेरी मातृभूमि है।’

उन्होंने गोवा में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘मैं बिल्कुल आपकी बहन की तरह हूँ, मैं यहाँ आपकी सत्ता हथियाने नहीं आयी हूँ। यह मेरे दिल को छू जाता है अगर हम मुसीबत के समय लोगों की मदद कर सकें। आप अपना काम करेंगे, हम इस प्रक्रिया में आपकी मदद करेंगे।’

यह भी पढ़ें: पंजाब CM के बाद मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने किया BSF के अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने का विरोध, कहा-केंद्र के फैसले से अशांति पैदा होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here