Donald Trump की Venezuela को एक और धमकी, बोले – ईरान, क्यूबा, चाइना और रूस से संबंध खत्म करो, तभी तेल…

0
0

Donald Trump sends another threat to Venezuela: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने वेनेजुएला को लेकर एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है और सीधे शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर वेनेजुएला को अपने तेल उत्पादन और निर्यात में राहत चाहिए, तो उसे चीन, रूस, ईरान और क्यूबा जैसे देशों के साथ अपने आर्थिक और रणनीतिक रिश्ते तोड़ने होंगे। वैश्विक राजनीति में इस बयान को अमेरिका की नई दबाव रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

तेल के बदले राजनीतिक शर्तें

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप प्रशासन चाहता है कि वेनेजुएला तेल उत्पादन के लिए केवल अमेरिका के साथ साझेदारी करे और कच्चे तेल की बिक्री में अमेरिकी कंपनियों को प्राथमिकता दे। सूत्रों का दावा है कि यही शर्तें पूरी होने पर ही वेनेजुएला को अधिक तेल निकालने की अनुमति दी जाएगी। यह बयान ऐसे समय आया है, जब ऊर्जा बाजार पहले से ही भू-राजनीतिक तनावों के चलते अस्थिर बना हुआ है।

वेनेजुएला में सत्ता संकट

अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद से वेनेजुएला गंभीर राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ( Nicolás Maduro) को अमेरिका ले जाने के बाद देश की सत्ता अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज (Delcy Rodríguez) के हाथों में है। हालांकि ट्रंप लगातार यह दावा कर रहे हैं कि वेनेजुएला पर अब भी अमेरिका का नियंत्रण है। यूएस का कहना है कि मादुरो पर ड्रग्स तस्करी से जुड़े मामलों में अमेरिका में मुकदमा चलाया जाएगा, जबकि दुनिया के कई देशों ने इस कार्रवाई को संप्रभुता के उल्लंघन के तौर पर देखा है।

वैश्विक आलोचना और सख्त संदेश

अमेरिका की इस कार्रवाई और बयानबाजी पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई देश इसे ताकत के बल पर राजनीतिक व्यवस्था बदलने की कोशिश बता रहे हैं, जबकि ट्रंप प्रशासन इसे अपने विरोधियों और सहयोगियों—दोनों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी के रूप में पेश कर रहा है।

ग्रीनलैंड पर भी ट्रंप का आक्रामक रुख

वेनेजुएला के साथ-साथ ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड (Greenland) को अमेरिका के नियंत्रण में लेने की बात दोहराई है। इस बयान पर डेनमार्क (Denmark) और ग्रीनलैंड—दोनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसके बावजूद ट्रंप अपने रुख पर अडिग नजर आए और उन्होंने इसे सीधे तौर पर अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ दिया।

मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड की भौगोलिक स्थिति और वहां मौजूद खनिज संसाधन अमेरिका के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम हैं। उनके मुताबिक, आर्कटिक क्षेत्र में बढ़ती वैश्विक प्रतिस्पर्धा के बीच ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा जरूरतों से जुड़ा हुआ है।

एक साथ कई मोर्चों पर दबाव

वेनेजुएला, ग्रीनलैंड और वैश्विक ऊर्जा राजनीति—तीनों मुद्दों पर ट्रंप की आक्रामक बयानबाजी यह संकेत देती है कि अमेरिका एक बार फिर कड़े भू-राजनीतिक दबाव की नीति अपना रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में इन बयानों का असर अंतरराष्ट्रीय संबंधों, तेल बाजार और कूटनीतिक समीकरणों पर साफ तौर पर दिखाई दे सकता है।