सनी देओल की ‘गबरू’ में सलमान खान की एंट्री, भाईजान का स्पेशल कैमियो मचाएगा धमाल

0
0
सनी देओल की ‘गबरू’ में सलमान खान की एंट्री
सनी देओल की ‘गबरू’ में सलमान खान की एंट्री

सनी देओल की फिल्म ‘गबरू’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, और इस बार सरप्राइज जुड़ा है सलमान खान से। सनी देओल, जिन्होंने हाल के वर्षों में ‘गदर 2’ और ‘जाट’ जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की, अब 2026 के लिए अपनी नई लाइनअप पर तेजी से काम कर रहे हैं। नई रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘बॉर्डर 2’ की शुरुआत के साथ ही सनी इमोशनल ड्रामा ‘गबरू’ में भी दिखने वाले हैं। इसी बीच खबर आई है कि फिल्म में सलमान खान की एंट्री भी तय हो चुकी है।

फिल्म में सलमान खान का दमदार स्पेशल अपीयरेंस

‘गबरू’ को शशांक उदापुरकर निर्देशित कर रहे हैं और विशाल राणा इसके निर्माता हैं। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Bollywood Hungama की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स को फिल्म में एक बड़े चेहरे की कमी लग रही थी और उन्हें लगा कि इस जगह को केवल सलमान खान ही बेहतरीन तरीके से पूरा कर सकते हैं। इसके बाद मेकर्स ने भाईजान को ऑफर दिया और सलमान ने तुरंत इस भूमिका के लिए हां कह दिया। ये भी सामने आया है कि सलमान खान ने अपने स्पेशल कैमियो की शूटिंग लगभग एक साल पहले ही पूरी कर ली थी।

ऑडियंस के लिए आएगा बड़ा सरप्राइज

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान का यह कैमियो न सिर्फ खास होगा, बल्कि दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ जाएगा। बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान तीन सीन में नजर आएंगे और ये सभी सीन इमोशनल के साथ-साथ एंटरटेनिंग भी होंगे। इसे एक स्पेशल एक्सटेंडेड अपीयरेंस कहा जा रहा है।

सनी देओल और सलमान खान असल जिंदगी में भी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने पहली बार 1996 में ‘जीत’ में साथ काम किया था। इसके बाद वे 2008 की ‘हीरोज’ में भी नजर आए थे। सालों बाद अब ‘गबरू’ के जरिए दोनों एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे। फिल्म 13 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

सलमान खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स

सलमान के पास भी अगला साल बेहद व्यस्त रहने वाला है। वे रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में कैमियो करेंगे, जिसमें वे छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर योद्धा जीवा महाला की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 1 मई को दर्शकों के बीच आएगी।
इसके अलावा सलमान खान ‘बैटल ऑफ गलवान’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं, जिसका इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं।