दिल्ली के महिपालपुर इलाके में गुरुवार सुबह अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई देने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब 9 बजकर 18 मिनट पर रैडिसन होटल के पास यह आवाज सुनाई दी, जिसके बाद फायर डिपार्टमेंट और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि यह कोई विस्फोट नहीं, बल्कि एक DTC बस का टायर फटने से हुई आवाज थी।
दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि मौके से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल तीन दमकल गाड़ियां एहतियातन मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका काफी तेज था, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जांच एजेंसियों ने क्षेत्र का निरीक्षण कर लिया है और स्थिति सामान्य बताई गई है।
कॉल करने वाला व्यक्ति जा रहा था गुरुग्राम
डीसीपी साउथ वेस्ट के अनुसार, पुलिस को रैडिसन होटल के पास धमाके की सूचना मिली थी। कॉल करने वाला व्यक्ति उस समय गुरुग्राम की ओर जा रहा था, जब उसने अचानक तेज आवाज सुनी। जांच के बाद पता चला कि धौला कुआं की ओर जा रही एक DTC बस का पिछला टायर फट गया था, जिसकी वजह से धमाके जैसी आवाज आई। पुलिस ने क्षेत्र की सघन जांच के बाद पुष्टि की कि कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हुई है।
लाल किले ब्लास्ट के बाद सतर्क दिल्ली पुलिस
10 नवंबर को लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद से दिल्ली में पहले से ही हाई अलर्ट जारी है। उस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल अस्पताल में भर्ती हैं। जांच में इस धमाके का फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से संबंध सामने आया था, जहां से पुलिस ने 2900 किलोग्राम विस्फोटक और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे।
ऐसे में महिपालपुर की इस घटना के बाद राजधानी में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा रही है और हर वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की संभावित घटना को रोका जा सके।









