दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार को हुए कार ब्लास्ट की जांच लगातार जारी है। दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और धमाके के कारणों की पड़ताल कर रही हैं। जांच के दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान की यात्रा के दौरान इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली में हुई यह भयावह घटना सभी के लिए गहरा दुख लेकर आई है। मैं भूटान से भारी मन लेकर आया हूं। पूरी रात जांच एजेंसियों के साथ बैठक में लगा रहा। पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। जिम्मेदार लोग न्याय के कटघरे में लाए जाएंगे और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने अंग्रेजी में भी स्पष्ट कहा: “All those responsible will be brought to justice.”
भूटान के नेतृत्व ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया। भूटान के महामहिम राजा ने थिम्पू के चांगलिमिथांग स्टेडियम में हजारों भूटानियों के साथ दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की।
घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। विस्फोट लाल किला मेट्रो के गेट नंबर एक के पास धीमी गति से चल रही कार में हुआ था, जिसकी तीव्रता इतनी थी कि आसपास की गाड़ियां और लोग भी प्रभावित हुए।









