वोट चोरी से बनी सरकार कभी ठीक से काम नहीं करेगी : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

0
0

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों के लिए मतदान जारी है, इसी बीच बेगूसराय से कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की। तेघरा विधानसभा क्षेत्र से मतदान करने के बाद कन्हैया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है। सभी लोग अपने मुद्दों, अपने बच्चों के भविष्य, रोज़ी-रोटी, कपड़े, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के लिए वोट करें।

कन्हैया कुमार ने आगे कहा —“राहुल गांधी ने सिर्फ सवाल नहीं उठाए, बल्कि सबूत भी पेश किए हैं। चुनाव आयोग के सामने ये तथ्य रखे गए हैं कि आप ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। वोट चोरी से बनी सरकार कभी ठीक तरह से काम नहीं करेगी।”

कांग्रेस नेता ने लोगों से अपील की कि वे डर और झूठ के माहौल को बदलने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और एक जवाबदेह सरकार चुनें।

दरअसल, बीते दिन यानी बुधवार (5 नवंबर) को नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी के मुद्दे पर ECI और NDA सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. राहुल ने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख डुप्लीकेट वोटर्स से भरी हुई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक ब्राज़ीलियन मॉडल का नाम 22 अलग-अलग जगहों पर वोटर लिस्ट में दर्ज है।

उन्होंने कहा, “ये AI का समय है। चुनाव आयोग चाहे तो फिल्टर लगाकर दो मिनट में फर्जी वोटर्स को हटा सकता है। लेकिन चुनाव आयोग ऐसा इसलिए नहीं करता, क्योंकि वो ‘वोट चोरी’ में BJP की मदद कर रहा है।