चार सुपरहिट फिल्मों से बना स्टार, रेप केस ने तोड़ा करियर, कमबैक फ्लॉप रहा, अब विदेश में कपड़ों का कारोबार संभाल रहा एक्टर!

0
0
चार सुपरहिट फिल्मों से बना स्टार, रेप केस ने तोड़ा करियर, कमबैक फ्लॉप रहा, अब विदेश में कपड़ों का कारोबार संभाल रहा एक्टर!
चार सुपरहिट फिल्मों से बना स्टार, रेप केस ने तोड़ा करियर, कमबैक फ्लॉप रहा, अब विदेश में कपड़ों का कारोबार संभाल रहा एक्टर!

फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करना जितना कठिन है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है वहां लंबे समय तक टिके रहना। कई ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही सफलता पाई, लेकिन कुछ सालों में उनकी चमक फीकी पड़ गई और वे इंडस्ट्री से गायब हो गए। ऐसे ही एक अभिनेता शाइनी आहूजा भी हैं, जिन्होंने अपनी शुरुआत में ही सबको प्रभावित किया था, लेकिन एक गलत कदम ने उनके करियर, नाम और किस्मत को पूरी तरह बदल दिया।

शाइनी आहूजा का करियर

शाइनी आहूजा ने 2005 में फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसका निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया था। फिल्म में उन्होंने विक्रम मल्होत्रा का किरदार निभाया और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद शाइनी ने ‘गैंगस्टर’, ‘वो लम्हे’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में काम किया और दर्शकों व समीक्षकों से खूब तारीफें बटोरीं। अपनी भूरी आंखों और अभिनय से उन्होंने फीमेल फैंस के दिलों पर राज किया और इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बनाई।

रेप केस में जेल

2009 में शाइनी के करियर और जिंदगी के लिए कठिन समय आया। उन पर उनकी 19 साल की हाउस हेल्प के साथ रेप, किडनैपिंग और धमकी देने के आरोप लगे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ महीनों बाद जमानत पर रिहा होने के बाद, 2011 में मुंबई की फास्ट-ट्रैक कोर्ट ने डीएनए रिपोर्ट और शुरुआती बयान के आधार पर उन्हें दोषी मानते हुए 7 साल की जेल की सजा सुनाई। शाइनी ने इस फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की, जिसे स्वीकार कर लिया गया और उन्हें जमानत मिल गई।

शाइनी ने अनीस बज्मी की ‘वेलकम बैक’ से अपने करियर में वापसी की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

अब कपड़ों का बिजनेस कर रहे शाइनी

अपने बॉलीवुड करियर के ढहते देखने के बाद और परिवार की भलाई के लिए शाइनी ने देश छोड़ने का फैसला किया और फिलहाल विदेश में बस गए। सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें पता चलता है कि अब वे कपड़ों का बिजनेस चला रहे हैं और फिलहाल फिलीपींस में रह रहे हैं। फोटो में शाइनी अलग-थलग नजर आ रहे हैं और उनका वजन भी पहले की तुलना में काफी बढ़ा हुआ है।