PM नरेंद्र मोदी ने जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची से की बातचीत, कहा – आर्थिक सुधार से लेकर वैश्विक साझेदारी को लेकर की चर्चा

0
0

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची से बात की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।

बता दें कि ताकाइची (64) जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने शिगेरु इशिबा का स्थान लिया है।

भारत-जापान साझेदारी पर फोकस

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत हुई। उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और आर्थिक सुरक्षा, रक्षा सहयोग पर केंद्रित भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने के हमारे साझा दृष्टिकोण पर चर्चा की।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हम इस बात पर सहमत हुए कि भारत-जापान के बीच मजबूत संबंध वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए बेहद जरूरी हैं।’’

भारत-जापान संबंधों की पृष्ठभूमि

भारत और जापान के बीच संबंध पिछले कुछ वर्षों में काफी मजबूत हुए हैं। दोनों देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में मुक्त और खुला समुद्री मार्ग, साइबर सुरक्षा, हरित ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास जैसे क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ा रहे हैं।

साने ताकाइची की प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति को जापान की राजनीतिक और सामाजिक प्रगति का ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है।