बिहार विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने ‘विरोधी गतिविधियों’ के लिए विधायक समेत 6 नेताओं को निष्कासित किया

0
0

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी के छह नेताओं को निष्कासित कर दिया, जिनमें कहलगांव के विधायक पवन यादव भी शामिल हैं। इन पर विधानसभा चुनाव के दौरान ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में शामिल होने का आरोप है।

पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि निष्कासित सभी नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित किया गया है।

बयान में आगे कहा गया है, “चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशियों के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर पार्टी ने इन छह नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। निवर्तमान विधानसभा के मौजूदा विधायक पवन यादव, जिन्हें इस बार टिकट नहीं दिया गया था, कहलगांव सीट से राजग उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।”

अन्य निष्कासित नेताओं में सन्नी यादव, श्रवण कुशवाहा, उत्तम चौधरी, मारुति नंदन मारुति और पवन चौधरी शामिल हैं।

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “ये नेता राजग के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध तथा पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे थे।”

गौरतलब है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे तथा 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

यह खबर ‘भाषा’ समाचार एजेंसी से ऑटो-फीड के माध्यम से प्राप्त किया गया है। इसकी सामग्री के लिए APN News जिम्मेदार नहीं है।