दीपावली पर पीएम मोदी का देश के नाम संदेश, स्वदेशी और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील

0
0
दीपावली पर पीएम मोदी का देश के नाम संदेश
दीपावली पर पीएम मोदी का देश के नाम संदेश

दीपावली के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को पत्र लिखकर शुभकामनाएं दीं और लोगों से कई अहम अपीलें कीं। इस संदेश में उन्होंने एक ओर त्यौहार की मंगलकामना व्यक्त की, वहीं दूसरी ओर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, योग को जीवन का हिस्सा बनाने और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में ऑपरेशन सिंदूर से लेकर नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म्स तक का भी उल्लेख किया।

रामायण की सीख और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि यह दीपावली ऊर्जा और उत्साह से भरा अवसर है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद यह दूसरी दीपावली है। श्रीराम के संदेश का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वह मर्यादा के पालन के साथ अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी भारत ने संयम रखते हुए अन्याय का जवाब दिया।

नक्सल प्रभावित जिलों में पहली बार जगमगाएंगे दीप

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस वर्ष का दीपोत्सव इसलिए भी खास है क्योंकि देश के कई ऐसे जिलों में पहली बार दीप प्रज्ज्वलन होगा, जहां पहले नक्सलवाद और माओवादी आतंक का प्रभाव रहा है। उन्होंने इसे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि हिंसा छोड़कर विकास की राह अपनाने वाले लोगों का यह सकारात्मक बदलाव संविधान में आस्था का सूचक है।

GST बचत उत्सव का उल्लेख

मोदी ने हाल के आर्थिक सुधारों पर बोलते हुए कहा कि नवरात्रि के पहले दिन GST की कम दरें लागू हुईं, जिससे देश की जनता को बड़ी राहत मिली है और हजारों करोड़ रुपये की बचत हो रही है। उन्होंने इसे नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म्स की दिशा में अहम कदम बताया।

स्वदेशी और स्वस्थ जीवन के संदेश पर जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत वैश्विक अस्थिरता के दौर में स्थिरता और संवेदनशीलता का प्रतीक बनकर उभरा है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं, हर भाषा और संस्कृति का सम्मान करें, साफ-सफाई को आदत बनाएं, भोजन में तेल की मात्रा कम करें और योग का अभ्यास जरूर करें, जिससे आत्मनिर्भर भारत की राह और मजबूत होगी।

दीपावली का संदेश – बाँटने से बढ़ता है प्रकाश

अपने संदेश के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि दीपों का यह पर्व सिखाता है कि जब एक दीपक दूसरे को प्रकाश देता है तो उसका तेज कम नहीं होता, बल्कि और बढ़ता है। इसलिए समाज में सद्भाव, सहयोग और सकारात्मकता का प्रकाश फैलाना ही दीपावली का वास्तविक संदेश है।