अब बिना पैसे Netflix देखो! Jio और Airtel के 84 Days वाले नए प्लान्स का खुलासा

0
0
अब बिना पैसे Netflix देखो! Jio और Airtel के 84 Days वाले नए प्लान्स का खुलासा
अब बिना पैसे Netflix देखो! Jio और Airtel के 84 Days वाले नए प्लान्स का खुलासा

अगर आप Netflix पर अपनी पसंदीदा मूवीज और वेब शोज देखना चाहते हैं, तो अब इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, Jio और Airtel दोनों ही कंपनियां अपने कुछ खास रिचार्ज प्लान्स के साथ फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही हैं। ये प्लान्स न केवल डेटा और कॉलिंग की सुविधा देते हैं, बल्कि एंटरटेनमेंट का भी पूरा मजा प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं इन दोनों कंपनियों के ऐसे शानदार प्लान्स के बारे में —

Airtel Netflix Plans

एयरटेल के दो खास प्रीपेड प्लान — ₹1729 और ₹1798 — यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं।

₹1729 प्लान:

इस पैक में यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड 5G इंटरनेट, और पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग व नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही, इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar Super का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है।

₹1798 प्लान:

इस प्लान में डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G डेटा और फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है, जिससे यूजर्स अपने पसंदीदा शो और फिल्में बिना किसी अतिरिक्त खर्च के देख सकते हैं।

Jio Netflix Plans

जियो भी अपने ग्राहकों के लिए दो शानदार प्लान लेकर आया है — ₹1299 और ₹1799। दोनों ही प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आते हैं और इनमें Netflix का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है।

₹1299 प्लान:

इस पैक में यूजर्स को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G डेटा, और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।

₹1799 प्लान:

इसमें डेली 3GB डेटा के साथ वही सभी कॉलिंग और इंटरनेट फायदे मिलते हैं। इसके अलावा यूजर्स को Jio TV और Jio AI Cloud जैसी प्रीमियम सर्विसेज का एक्सेस भी फ्री में मिलता है। Netflix के इन फ्री सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स से यूजर्स को न सिर्फ एंटरटेनमेंट का एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा बल्कि डेटा और कॉलिंग के साथ एक प्रीमियम OTT अनुभव भी मिलेगा।