एड और लॉरेन वॉरेन की रोमांचक और सिहरन पैदा करने वाली कहानी पर आधारित हॉरर फ्रेंचाइजी की अंतिम कड़ी ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ अब जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। दुनियाभर में ₹458 मिलियन से अधिक की कमाई करते हुए यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म बन गई थी। वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब ₹100.98 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया।
पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा स्टारर यह फिल्म अब अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है। तो आइए जानते हैं कि दर्शक इसे ओटीटी पर कब और कहां देख पाएंगे।
कब और कहां होगी The Conjuring: Last Rites की OTT रिलीज़?
सिनेमाघरों में सफलता हासिल करने के बाद, फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के भीतर ही डिजिटल डेब्यू कर लिया था। भारत के बाहर के दर्शक इसे Amazon Prime Video, Apple TV+ और Fandango पर $25 के रेंट पर देख सकते हैं।
वहीं, भारतीय फैंस इसके लोकल ओटीटी रिलीज़ का बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म जल्द ही Prime Video और Apple TV जैसे Pay-per-view प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो सकती है। इसके अलावा, जो दर्शक फिल्म का कलेक्टर एडिशन चाहते हैं, उनके लिए इसका Blu-ray और DVD वर्जन 25 नवंबर 2025 से उपलब्ध होगा। इन फिजिकल एडिशनों में डिलीटेड सीन और बिहाइंड द सीन फुटेज भी शामिल होंगे।
स्टार कास्ट और कहानी
‘The Conjuring: The Devil Made Me Do It’ के डायरेक्टर माइकल चाव्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक बार फिर पैट्रिक विल्सन (Ed Warren) और वेरा फ़ार्मिगा (Lorraine Warren) की जोड़ी नजर आती है।
कहानी में वॉरेन कपल एक ऐसे भयावह मामले का सामना करते हैं, जो अब तक के सभी मामलों से कहीं ज्यादा खतरनाक है। एक दुष्ट आत्मा एक परिवार को आतंकित करती है, और वॉरेन दंपत्ति को अपने विश्वास, प्रेम और साहस की अंतिम परीक्षा देनी पड़ती है।
फिल्म में इनके साथ मिया टॉमलिंसन, बेन हार्डी, टोनी स्पेरा और स्टीव कूल्टर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।