
सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 19 इस बार किसी टास्क या झगड़े की वजह से नहीं, बल्कि एक उम्र विवाद को लेकर जबरदस्त चर्चा में है। फैंस के बीच यह सवाल तेजी से फैल रहा है कि क्या कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने अपनी असली उम्र छिपाई है?
मामला तब गर्माया जब एक Reddit यूजर ने बिग बॉस 19 का एक ऑफिशियल प्रमोशनल ग्राफिक शेयर किया, जिसमें तान्या का जन्म वर्ष 2000 बताया गया था — यानी वह 25 साल की हैं। लेकिन शो में तान्या के खुद के बयानों ने फैंस को उलझन में डाल दिया।
फैंस बोले – “कहां से गिनती शुरू करें?”
Reddit यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “तान्या कहती हैं कि उन्हें 27-28 साल से शाम 6 बजे के बाद बाहर जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन उनकी उम्र तो 25 बताई गई है — ये कैसे मुमकिन है?”
इसके बाद फैंस ने शो के कुछ पुराने क्लिप्स निकाले जिनमें तान्या खुद को 30 साल की बताती नजर आती हैं — एक बार नीलम से बात करते हुए और दूसरी बार मालती के साथ बातचीत में। जाहिर है, यह बयान प्रमोशनल डिटेल्स से बिल्कुल मेल नहीं खाता।
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
इस पर Reddit पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी। किसी ने लिखा, “वह झूठ नहीं बोल रही, शायद 2000 ईसा पूर्व की बात कर रही हों।” वहीं एक यूजर ने दावा किया कि वह तान्या के स्कूल के बैचमेट को जानता है, जिसने बताया कि उनकी उम्र करीब 30 साल है।
कुछ फैंस का तो कहना है कि तान्या दिखने में भी 30 से ऊपर लगती हैं, जबकि कुछ का आरोप है कि गलती प्रोडक्शन टीम की है, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स की उम्र गलत तरीके से प्रमोशनल ग्राफिक्स में दिखा दी।
सच्चाई क्या है?
फिलहाल इस विवाद पर तान्या मित्तल या शो मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन इतना तय है कि इस “उम्र वाले झोल” ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 की लोकप्रियता को एक नया ट्विस्ट जरूर दे दिया है।