Bihar Politics: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और लालू परिवार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 के बीच का दौर बिहार के इतिहास का सबसे “अंधकारमय काल” था, जब राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी।
राय ने कहा कि “लालू राज का मतलब था अपराध, नरसंहार, अपहरण, गुंडाराज और जंगलराज।” उनके अनुसार, उस दौर में बिहार में भय और असुरक्षा का माहौल था, जहाँ आम नागरिक भी सुरक्षित महसूस नहीं करते थे।
उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता के शासनकाल की वास्तविकता याद रखनी चाहिए। राय ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव के शासन में बिहार को विकास से वंचित रखा गया, जिससे राज्य की सामाजिक और आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “1990 से 2005 तक बिहार को जिस तरह से अपराध, लूट, हत्या और बलात्कार के अड्डे में तब्दील कर दिया गया था, उसे लोग आज भी नहीं भूले हैं। राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार बिहार की बदहाली के प्रतीक हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बिहार विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है, जबकि लालू परिवार का राज केवल भ्रष्टाचार और अपराध से जुड़ा रहा।
भाजपा नेता ने लोगों से अपील की कि वे “राजनीतिक नारेबाज़ी” से ऊपर उठकर लालू राज की सच्चाई को याद रखें और बिहार को फिर से पिछड़ेपन की ओर ले जाने वाली राजनीति को अस्वीकार करें।