साउथ सिनेमा के दिग्गज कमल हासन फिल्म इंडस्ट्री में 65 साल से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं। बेहद कम उम्र में अभिनय की शुरुआत करने वाले कमल हासन ने सिर्फ 6 साल की उम्र में फिल्म कलाथुर कन्नम्मा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। 1960 में मिली यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में भी बेहद खास थी। लंबे समय तक यह रिकॉर्ड अटूट बना रहा, जिसे कोई बच्चा तोड़ नहीं पाया।
65 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
अब 65 साल बाद यह रिकॉर्ड एक नन्हीं बच्ची ने तोड़ दिया है। मात्र 4 साल की त्रेशा ठोसर को उनकी फिल्म नाल 2 में निभाए गए “चिन्नी” के किरदार के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस जीत के साथ ही उन्होंने कमल हासन का पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया।
कमल हासन ने दी शुभकामनाएं
त्रेशा की इस उपलब्धि पर खुद कमल हासन ने सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा –
“प्रिय त्रेशा, आपने मेरा रिकॉर्ड तोड़ दिया। जब मैं 6 साल का था, तब मुझे पहला अवॉर्ड मिला था। आपके लिए अभी लंबा सफर बाकी है। ऐसे ही अपने टैलेंट को निखारते रहिए। आपके परिवार को भी मेरी शुभकामनाएं।”
फैंस का प्यार और सोशल मीडिया रिएक्शन
कमल हासन की बधाई पोस्ट पर फैंस ने भी त्रेशा की तारीफों के पुल बांधे। किसी ने कहा – “इतनी कम उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतना वाकई अविश्वसनीय है”, तो किसी ने लिखा – “भविष्य में लोग इस उपलब्धि को सुनकर हैरान रह जाएंगे।”
नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी 2025 की खासियत
इस साल की नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी कई वजहों से चर्चा में रही। जहां शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी जैसे सितारों को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला, वहीं साउथ के दिग्गज मोहनलाल को उनके शानदार करियर के लिए दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। लेकिन इस पूरे समारोह की सबसे बड़ी स्टार रही नन्हीं त्रेशा ठोसर, जिनका नाम अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है।