IND A vs AUS A 1st Unofficial Test Day 3: भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच के तीसरे दिन का तीसरा सत्र पूरी तरह भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम रहा। भारत A के टॉप और मिडिल ऑर्डर ने कंगारू गेंदबाज़ों के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पारी को मजबूती दी। मैच की स्थिति यह है कि खबर लिखे जानें तक भारत A ने 86 ओवरों में 4 विकेट खोकर 333 रन बना लिए हैं और अब भी ऑस्ट्रेलिया A से 199 रन पीछे है।
पिछ्ले दिन, यानी दूसरे दिन, भारत A की बल्लेबाज़ी की शुरुआत अभिमन्यु ईश्वरन ने की। उन्होंने 44 रनों की सधी हुई पारी खेलकर टीम को मज़बूत शुरुआत दी, लेकिन लियाम स्कॉट की गेंद पर बोल्ड होकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे दिन, नारायण जगदीसन ने शानदार खेल दिखाया और 64 रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहे, लेकिन ज़ेवियर बार्टलेट ने उन्हें चलता किया।
साई सुदर्शन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और धैर्य से बल्लेबाज़ी करते हुए 73 रन बनाए। उन्होंने 124 गेंदों का सामना किया और 10 चौके जड़े। उन्हें कूपर कॉनॉली ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। लेकिन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला कुछ खास ना चल सका और वे 8 रन बनाकर आउट हो गए। वे रॉचिच्चोली की गेंद पर वे एलबीडब्ल्यू हुए।
इस समय क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल मौजूद हैं। पडिक्कल 63 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि जुरेल 70 रन बनाकर नॉटआउट हैं। दोनों ने मिलकर 100 से ज़्यादा रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत A की स्थिति मज़बूत कर दी है। खास बात यह है कि इस पारी में अब तक छह में से चार बल्लेबाज़ अर्धशतक जमा चुके हैं, जिसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
भारतीय बल्लेबाज़ों की लय और धैर्य ने इस मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। जहां एक ओर टॉप ऑर्डर ने पारी को मज़बूती दी, वहीं मिडिल ऑर्डर ने दबाव झेलते हुए रन जुटाए। ध्रुव जुरेल का आक्रामक अंदाज़ और पडिक्कल की संयमित बल्लेबाज़ी से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का आत्मविश्वास और बढ़ा है।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया A के गेंदबाज़ों ने लगातार प्रयास किया लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों की योजनाबद्ध बल्लेबाज़ी के सामने उन्हें सीमित सफलता ही मिल पाई। स्कॉट, बार्टलेट, कॉनॉली और रॉचिच्चोली को एक-एक विकेट मिला है।
मैच की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारत A अगर इसी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी जारी रखता है तो पहली पारी में ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के 532 को छू सकता है बल्कि और भी बड़ा विशाल स्कोर खड़ा कर सकता है और मैच को रोमांचक मोड़ पर ला सकता है। आने वाला चौथा दिन इस मुकाबले का रुख तय करने में अहम होगा।
कुल मिलाकर, तीसरे दिन भारत A का दबदबा साफ़ तौर पर दिखा। एन जगदीसन, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल-ध्रुव जुरेल की जोड़ी ने साबित कर दिया है कि भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप कंगारुओं को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है।