Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, MCX पर टूटा रिकॉर्ड

0
0
Gold-Silver Price Update
Gold-Silver Price Update

फेडरल रिजर्व द्वारा बुधवार को ब्याज दरों में 0.25% की कटौती के फैसले का सीधा असर अब सोने और चांदी की कीमतों पर दिखने लगा है। गुरुवार सुबह 9:44 बजे तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर अनुबंध वाला सोना 0.51% लुढ़ककर 1,09,258 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी दौरान चांदी भी 0.73% गिर गई और इसका भाव घटकर 1,26,055 रुपये प्रति किलो पहुंच गया।

महानगरों में आज के हाजिर रेट

  • दिल्ली: 24 कैरेट ₹11,132/ग्राम, 22 कैरेट ₹10,205/ग्राम, 18 कैरेट ₹8,347/ग्राम
  • मुंबई: 24 कैरेट ₹11,117/ग्राम, 22 कैरेट ₹10,190/ग्राम, 18 कैरेट ₹8,338/ग्राम
  • कोलकाता: 24 कैरेट ₹11,117/ग्राम, 22 कैरेट ₹10,190/ग्राम, 18 कैरेट ₹8,338/ग्राम
  • चेन्नई: 24 कैरेट ₹11,149/ग्राम, 22 कैरेट ₹10,220/ग्राम, 18 कैरेट ₹8,470/ग्राम

फेडरल रिजर्व के संकेत से बढ़ी आशंका

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने साफ किया है कि साल खत्म होने से पहले दो और बार ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। इसकी अहम बैठकें अक्टूबर (28-29) और दिसंबर (9-10) में होने वाली हैं। अगर कटौती का सिलसिला आगे भी जारी रहा, तो सोने की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,635.67 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बना हुआ है।