INDW vs AUS IInd ODI: 14 चौक्के, 4 छक्के…Smriti Mandhana ने जड़ा शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया के सामने 293 रनों का लक्ष्य

0
0

INDW vs AUS IInd ODI: भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के सामने 295 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। मंधाना ने अपनी पारी में 14 चौक्के और 4 छक्के जमाए और बेहतरीन बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया।

हालांकि, मंधाना के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकी। प्रतिका रावल (25), दीप्ति शर्मा (40), ऋचा घोष (29) और स्नेह राणा (24) ने कुछ कोशिश जरूर की, लेकिन अपनी पारी को बड़े निजि स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहीं।

मंधाना का लाजवाब शतक

मंधाना ने सिर्फ 91 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 4 शानदार छक्के निकले। उन्होंने स्ट्राइक रेट 128.57 के साथ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम को मजबूत स्कोर की ओर धकेला। मंधाना की इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय महिला क्रिकेट की रीढ़ हैं।

बाकी बल्लेबाज नहीं कर सकीं कमाल

हालांकि मंधाना के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही। ओपनर प्रतिका रावल ने 25 रन बनाए, लेकिन एश्ले गार्डनर ने उन्हें आउट कर भारतीय पारी को शुरुआती झटका दिया।

हरलीन देओल (10 रन) रन आउट होकर वापस लौटीं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 गेंदों पर 17 रन बनाए। उनसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह लय नहीं पकड़ सकीं और एश्ले गार्डनर का शिकार बन गईं।

मिडिल ऑर्डर में दीप्ति शर्मा ने 40 रन की उपयोगी पारी खेली और टीम को स्थिरता दी। वहीं, विकेटकीपर ऋचा घोष ने तेज़ 29 रन बनाए, लेकिन वह भी अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाईं।

स्नेह राणा ने 24 रन जोड़े, जबकि राधा यादव (6), अरुंधति रेड्डी (4) और क्रांति गौड़ (2) सस्ते में आउट हो गईं। आख़िर में रेणुका सिंह ठाकुर 3 रन बनाकर नाबाद रहीं।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर भारत की रनगति को रोकने की कोशिश की। इसके अलावा रनआउट से भी भारत को दो बार नुकसान उठाना पड़ा।

  • डार्सी ब्राउन ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए और भारतीय मिडिल ऑर्डर को झकझोरा।
  • एश्ले गार्डनर भी सफल गेंदबाज़ रहीं, जिन्होंने 2 अहम विकेट झटके।
  • एनाबेल सुथरलैंड, ताहलिया मैक्ग्राथ (Tahlia McGrath) और मेगन शट को भी 1-1 विकेट मिला।

भारत का स्कोर और आगे की स्थिति

भारत ने अपनी पारी में सभी विकेट खोकर 292 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 293 रनों का लक्ष्य रखा। यह स्कोर निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाज़ी लाइन-अप के सामने भारतीय गेंदबाज़ों को पूरी ताकत झोंकनी होगी।

नतीजा किस ओर?

अब मुकाबला गेंदबाज़ों के दम पर निर्भर करेगा। भारत चाहेगा कि गेंदबाजी क्रम शुरुआती विकेट दिलाकर दबाव बनाएं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि उनकी बल्लेबाज़ी ताक़त (हीली, बेथ मूनी, गार्डनर, सुथरलैंड जैसी बल्लेबाज) इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करें।

कुल मिलाकर, स्मृति मंधाना का शतक इस मुकाबले की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। अगर भारत इस मैच को जीतना चाहता है, तो गेंदबाज़ों को वही जोश और धार दिखानी होगी, जो मंधाना ने अपनी पारी में दिखाया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे टीमों की प्लेइंग 11

भारत महिला टीम (Playing XI):

स्मृति मंधाना, प्रतिभा रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Playing XI):

एलिसा हीली (कप्तान एवं विकेटकीपर), जॉर्जिया वॉल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सुथरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, मेगन शट