उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। लगातार हो रही बारिश से तमसा नदी उफान पर आ गई, जिसके चलते प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया।
मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे से ही नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा था और धीरे-धीरे पूरा मंदिर परिसर पानी में समा गया। उन्होंने बताया कि इस तरह की स्थिति लंबे समय बाद देखने को मिली है। कई जगह नुकसान भी हुआ है। हालांकि मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है और अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नदियों के किनारे जाने से फिलहाल बचें।
CM धामी की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात सहस्त्रधारा क्षेत्र में हुई भारी बारिश और उससे हुए नुकसान पर चिंता जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचा है और जिला प्रशासन के साथ-साथ SDRF और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्यों में जुट गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं।
स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
बारिश की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन देहरादून के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बाढ़ और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है।
मौसम विभाग का अलर्ट
राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में तेज गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं देहरादून, चंपावत, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा है।
राजधानी देहरादून में आज आसमान आंशिक रूप से बादल से ढका रह सकता है और गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।