डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जयराम रमेश पर कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नैतिक जीतों का रिकॉर्ड बना रही है

0
0
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जयराम रमेश पर कटाक्ष
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जयराम रमेश पर कटाक्ष

उपराष्ट्रपति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन (सी.पी. राधाकृष्णन) विजयी रहे। उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) के प्रत्याशी सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बुचिरेड्डी सुदर्शन रेड्डी को हराया। नतीजों के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष एकजुट होकर मजबूती से चुनाव लड़ा और संयुक्त उम्मीदवार का प्रदर्शन सम्मानजनक रहा।

जयराम रमेश की इस टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस अपनी हर हार को ‘नैतिक जीत’ बताने की कला में निपुण हो चुकी है। मौर्य ने व्यंग्य करते हुए कहा, “2014 से अब तक कांग्रेस इतनी नैतिक जीत हासिल कर चुकी है कि राजनीतिक पंडित भी उनका हिसाब रखने से कतराने लगे हैं।”

मौर्य ने आगे कहा कि इस उपराष्ट्रपति चुनाव में भी जयराम रमेश ने हार को नैतिक विजय करार दिया है। कांग्रेस को इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि उन्हीं की वजह से कांग्रेस बार-बार “नैतिक जीतों” का नया रिकॉर्ड बना रही है।

जयराम रमेश ने क्या कहा था?

चुनाव परिणाम आने के बाद 10 सितंबर को जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा था कि विपक्ष उपराष्ट्रपति चुनाव में पूरी मजबूती से खड़ा रहा। उनके अनुसार विपक्ष का प्रदर्शन सराहनीय है क्योंकि संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 40% वोट मिले, जबकि वर्ष 2022 में विपक्ष को केवल 26% वोट हासिल हुए थे। रमेश ने लिखा कि भाजपा की जीत संख्याओं के आधार पर ज़रूर रही, लेकिन यह नैतिक और राजनीतिक तौर पर हार है। साथ ही उन्होंने कहा कि वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा।

नतीजे क्या रहे?

इस चुनाव में सी.पी. राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले, जबकि बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए।