नेपाल में फिर भड़की हिंसा, सूचना मंत्री के घर पर प्रदर्शनकारियों का हमला

0
0
नेपाल में फिर भड़की हिंसा
नेपाल में फिर भड़की हिंसा

नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता लगातार गहराती जा रही है। मंगलवार (9 सितंबर) को प्रधानमंत्री केपी ओली की सरकार को बड़ा झटका लगा, जब उनके मंत्रिमंडल के 9 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों का कहना है कि सरकार की नीतियों और सोमवार को सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हुए Gen-Z आंदोलन पर हुई पुलिस कार्रवाई ने लोकतांत्रिक मूल्यों को चोट पहुंचाई है।

हिंसक प्रदर्शनों के बीच नेपाल के बीरगंज से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां कानून मंत्री अजय कुमार चौरसिया के आवास को आग के हवाले कर दिया गया।

त्यागपत्र देने वाले मंत्रियों में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना मंत्रालय के अहम पदों पर कार्यरत नेता शामिल हैं। इन नेताओं का आरोप है कि सरकार लोगों की आवाज़ को दबा रही है और नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने में विफल हो गई है।

सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उप-प्रधानमंत्री ने भी अपना पद छोड़ दिया। उनका इस्तीफा साफ संकेत देता है कि असंतोष अब केवल कांग्रेस पार्टी के भीतर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सरकार के सर्वोच्च स्तर पर भी गहराता जा रहा है।