Asia Cup 2025: चयनकर्ताओं ने चौंकाया ! कई इन-फॉर्म खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, चैंपियंस ट्रॉफी, IPL और टेस्ट में मचा चुके हैं धमाल

0
11

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और यह सिलेक्शन कई मायनों में बेहद दिलचस्प रहा। कप्तान सूर्यकुमार यादव और चयन समिति अध्यक्ष अजीत अगरकर ने स्क्वॉड की घोषणा की, लेकिन इस बार कुछ खिलाड़ियों के नामों का बाहर रह जाना चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।

सबसे अहम बात यह रही कि शुभमन गिल ने लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी एक साल बाद टी20आई में वापसी की। चाहे चैंपियंस ट्रॉफी हो, आईपीएल का मंच हो या फिर इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज—गिल ने बल्ले से रन बरसाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। उनके इस फॉर्म ने उन्हें टी20 टीम में मजबूती से जगह दिलाई।

लेकिन दूसरी ओर, कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने पिछले एक साल में वनडे, टी20 (आईपीएल) और टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया, रन बनाए और विकेट झटके। इसके बावजूद, चयन समिति ने उन पर भरोसा जताने के बजाय उन्हें स्क्वॉड से बाहर का रखा। यही वजह है कि टीम चयन को लेकर सवाल और चर्चाएं तेज होने लगीं हैं.

टी20 टीम से बाहर रहे खिलाड़ी और उनका प्रदर्शन

1. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I खेला था। इसके बाद इस साल के आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया—604 रन, औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 175, जिसकी बदौलत उन्होंने अपनी टीम पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली।

सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अहम योगदान देते हुए 243 रन बनाए, जो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन थे। उनसे आगे सिर्फ न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र रहे, जिन्होंने 263 रन बनाए थे। अय्यर की इस निरंतरता ने टीम इंडिया की खिताबी जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी।

2. यशस्वी जायसवाल

जायसवाल ओपनिंग स्लॉट के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। आईपीएल 2025 में उन्होंने 559 रन बनाए, औसत 43.00 और स्ट्राइक रेट 159.71। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में वह रिजर्व ओपनर थे। इस बार भी उन्हें बतौर रिजर्व ओपनर रखा गया है।

3. वॉशिंगटन सुंदर

ऑफ स्पिन और ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अहम विकल्प माने जाने वाले सुंदर ने हाल की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अच्छा खेल दिखाया था, उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने में अहम योगदान दिया, सीरीज में उनके बल्ले से 4 मुकाबलों में 284 रन (1 शतक, 1 अर्धशतक) और कुलमिलाकर 7 विकेट झटके। लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी। सुंदर को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है।

4. प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी और इस साल के आईपीएल में 15 मैचों में 25 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की, उन्हें भी एशिया कप टीम से बाहर कर दिया गया।

टेस्ट सीरीज में कृष्णा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को सीरीज ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 14 विकेट झटके, जो जसप्रीत बुमराह के बराबर थे। यही नहीं, वह सीरीज के टॉप 5 गेंदबाजों में भी शामिल रहे। इसके बावजूद उनका नाम एशिया कप स्क्वॉड में नहीं होना सभी के लिए चौंकाने वाला रहा। कृष्णा को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है।

5. मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सीरीज जीत के हीरो रहे। सीरीज के आखिरी टेस्ट में अहम भूमिका निभाई और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 23 विकेट झटककर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। आईपीएल 2025 में भी 16 विकेट चटकाए, फिर भी उन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं मिली।

6. केएल राहुल

पहले चैंपियंस ट्रॉफी ने सहायक रोल निभाया और टूर्नामेंट में 140 रन बनाकर निचले क्रम को मजबूती देने का काम किया। इसके बाद आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उनका बल्ला खूब बोला, उन्होंने सीजन में 539 (1 शतक, 3 अर्धशतक) रन बनाए और टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल रहे। और फिर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी कमाल किया—5 मैच, 532 रन, 2 शतक और 2 अर्धशतक, औसत 53.20। इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद राहुल का नाम भी बाहर है।

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड

  1. सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  2. शुभमन गिल (उपकप्तान)
  3. अभिषेक शर्मा
  4. तिलक वर्मा
  5. हार्दिक पांड्या
  6. शिवम दुबे
  7. अक्षर पटेल
  8. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  9. जसप्रीत बुमराह
  10. अर्शदीप सिंह
  11. वरुण चक्रवर्ती
  12. कुलदीप यादव
  13. संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  14. हर्षित राणा
  15. रिंकू सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी

  1. प्रसिद्ध कृष्णा
  2. वॉशिंगटन सुंदर
  3. ध्रुव जुरेल
  4. रियान पराग
  5. यशस्वी जायसवाल

इन खिलाड़ियों के बाहर होने से फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि चयनकर्ताओं ने आखिर किन आधारों पर यह बड़े फैसले लिए। खासकर जब ये सभी खिलाड़ी हालिया समय में दमदार प्रदर्शन करते आए हैं।