Share market closing: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार (18 अगस्त) को शानदार बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया। बीएसई सेंसेक्स 676.09 अंक (0.84%) की तेजी के साथ 81,273.75 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 245.65 अंक (1.00%) चढ़कर 24,876.95 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 81,765.77 और निफ्टी 25,022 तक पहुंच गए थे, लेकिन प्रॉफिट बुकिंग के चलते अंत में मामूली गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुईं, जबकि 10 कंपनियां लाल निशान में रहीं। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 38 कंपनियां चढ़ीं और 12 कंपनियों में गिरावट दर्ज हुई।
सेंसेक्स में मारुति सुजुकी के शेयर सबसे अधिक 8.94% की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। वहीं, आईटीसी 1.26% की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली कंपनी रही।
इन कंपनियों के शेयरों में आई सबसे ज्यादा तेजी
- बजाज फाइनेंस – 5.02%
- अल्ट्राटेक सीमेंट – 3.71%
- बजाज फिनसर्व – 3.70%
- महिंद्रा एंड महिंद्रा – 3.54%
- हिंदुस्तान यूनिलीवर – 3.46%
- ट्रेंट – 2.82%
- एशियन पेंट्स – 2.29%
- अडाणी पोर्ट्स – 2.08%
- टाइटन – 1.86%
- टाटा मोटर्स – 1.78%
- टाटा स्टील – 1.71%
इसके अलावा एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में भी मामूली बढ़त देखी गई।
गिरावट वाले शेयर
दूसरी ओर, एलएंडटी 1.18%, एटरनल 1.16%, टेक महिंद्रा 1.02%, एनटीपीसी 0.91%, इंफोसिस 0.82%, बीईएल और सनफार्मा 0.62%, टीसीएस 0.33% और एचसीएल टेक 0.11% की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज का बाजार निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत लेकर आया, खासकर ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर में बढ़त ने मजबूती दिखाई।
Disclaimer: इस खबर में दिए गए आंकड़े और जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से हैं। यहां दी गई किसी भी सामग्री को निवेश सलाह के रूप में न लिया जाए। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए किसी भी निवेश निर्णय से पहले वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें।