दिल्ली के निजामुद्दीन में पार्किंग विवाद बना जानलेवा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या

0
6
दिल्ली के निजामुद्दीन में पार्किंग विवाद बना जानलेवा
दिल्ली के निजामुद्दीन में पार्किंग विवाद बना जानलेवा

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार (7 अगस्त) देर रात बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। मामूली पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे घर के बाहर स्कूटी पार्क करने को लेकर हुए झगड़े के बाद दो लोगों ने आसिफ पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गेट के बाहर पार्किंग से शुरू हुआ विवाद

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आसिफ ने आरोपियों से घर के गेट के सामने स्कूटर हटाने को कहा था, जिससे गेट ब्लॉक हो गया था। आरोप है कि इस बात पर बहस शुरू हुई और देखते-देखते मामला हाथापाई में बदल गया। इस दौरान आरोपियों ने आसिफ के सीने पर नुकीली चीज से वार किया, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान हो गए।

पत्नी और भाई का बयान

मृतक की पत्नी के मुताबिक, रात लगभग 9:30-10:00 बजे पड़ोस के एक युवक ने स्कूटर गेट के सामने खड़ा कर दिया था। आसिफ ने उसे हटाने को कहा, तो वह युवक गाली-गलौज करने लगा और कुछ देर बाद अपने भाई के साथ नीचे आया। आरोप है कि उसने आसिफ के सीने में वार कर दिया। पत्नी ने तुरंत देवर जावेद को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनका कहना है कि पहले भी पड़ोसियों से छोटी-मोटी कहासुनी होती रही है और यह हमला एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

आसिफ के भाई जावेद ने बताया कि पार्किंग को लेकर पहले भी विवाद हुआ था, लेकिन कभी इतना गंभीर रूप नहीं लिया। उन्होंने कहा, “घर से फोन आया कि आसिफ की लड़ाई हो गई है। जब पहुंचा तो वह जमीन पर पड़ा था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे पार्किंग विवाद मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।