IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट, सचिन-हार्दिक को पछाड़ा

0
8
मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास
मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के अंतिम टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा है। केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन सिराज की आग उगलती गेंदों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। उन्होंने 86 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

इस प्रदर्शन के साथ ही मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने का ऐतिहासिक कारनामा किया है। वह भारत के लिए यह मुकाम हासिल करने वाले 25वें क्रिकेटर बन गए हैं। खास बात यह रही कि इस सूची में सिराज ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी पीछे छोड़ दिया। सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 201 विकेट दर्ज हैं, जबकि हार्दिक अब तक 202 विकेट ले चुके हैं।

सिराज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 247 रनों पर समेटने में सफलता हासिल की। प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मिलकर सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।

अब तक सिराज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 203 विकेट हो चुके हैं। वह भारत की ओर से 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 14वें तेज गेंदबाज बन चुके हैं। 2017 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सिराज ने अब तक टेस्ट में 117, वनडे में 71 और टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट लिए हैं।

इंग्लैंड दौरे पर सिराज का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में वह अब तक सबसे ज्यादा 18 विकेट लेकर टॉप विकेट-टेकर बन चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इस सूची में पछाड़ दिया है।

जहां तक सीरीज की बात है, इंग्लैंड फिलहाल 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत को सीरीज में हार से बचने के लिए हर हाल में आखिरी टेस्ट मैच जीतना होगा, वहीं इंग्लैंड को ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है। इस निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तानी ओली पोप कर रहे हैं, क्योंकि बेन स्टोक्स फिटनेस कारणों से बाहर हैं।