केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। लद्दाख के दुरबुक इलाके में भारतीय सेना की एक गाड़ी के ऊपर भारी चट्टान गिर गई, जिससे भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवानों की मौत हो गई है, जबकि एक अधिकारी और दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा बुधवार (30 जुलाई, 2025) की सुबह करीब 11:30 बजे हुआ।
चट्टान गिरने से मचा हड़कंप
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त सेना की गाड़ी इलाके से गुजर रही थी, तभी ऊपर से अचानक चट्टान गिर गई। आसपास मौजूद सुरक्षाबलों और अधिकारियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खराब मौसम बन रहा हादसों की वजह
लद्दाख क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे भूस्खलन और सड़क हादसों की घटनाएं बढ़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र में एक और दुर्घटना हुई थी, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे, जिन्हें सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने सुरक्षित निकाल कर अस्पताल पहुंचाया था।
20 जुलाई को अग्निवीर हरिओम नागर ने दिया था बलिदान
इससे पहले, 20 जुलाई को अग्निवीर हरिओम नागर भी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। भारतीय सशस्त्र बलों ने उनके बलिदान को सलाम करते हुए कहा कि “उन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर की है और उनका त्याग हमेशा याद रखा जाएगा।”
खबर को अपडेट किया जा रहा है…