ENG vs IND Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। इस बीच भारत को दो बड़े झटके लगे हैं – जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत दोनों ही खिलाड़ी पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ओवल में 23 जुलाई से शुरू हो रहे आखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया में बड़े बदलाव संभव माने जा रहे हैं।
बुमराह सीरीज से बाहर, फिटनेस-वर्कलोड बने कारण
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ओवल टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने साफ कर दिया है कि उनकी पीठ को देखते हुए उन्हें आराम देना ज़रूरी है। बुमराह ने इस सीरीज में तीन टेस्ट खेले और 120 ओवर डालते हुए 14 विकेट चटकाए। हालांकि, चौथे टेस्ट में उनकी रफ्तार में गिरावट देखी गई थी। बुमराह की जगह अर्शदीप को प्लेइंग 11 में जगह मिलने की संभावना है.
पंत के बाहर होने से विकेटकीपिंग का संकट
ऋषभ पंत भी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं, ऐसे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को सौंपी जा सकती है। जुरेल हाल ही में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, जबकि पंत केवल बल्लेबाज के रूप में भी उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं नारायण जगदीशन को भी बैकअप विकेटकीपर के लिए स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।
टीम संतुलन को लेकर कोच कोटक का बयान
भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने टीम चयन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव को बाहर रखने का फैसला संतुलन के लिहाज़ से लिया गया। कोच ने माना कि पांच गेंदबाजों की रणनीति में ऑलराउंडर को वरीयता दी जा रही है ताकि बल्लेबाजी में गहराई बनी रहे। शार्दुल ठाकुर जैसे ऑलराउंडर को इसीलिए मौका मिल रहा है।
जडेजा-सुंदर के रहते कुलदीप बाहर
कोच ने यह भी कहा कि जब टीम में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिन ऑलराउंडर हों तो छठे गेंदबाज को ज़्यादा ओवर नहीं मिलते। इस कारण कुलदीप यादव को जगह नहीं मिल पा रही है।
इंग्लैंड ने टीम में जोड़ा नया ऑलराउंडर
दूसरी ओर इंग्लैंड ने अपनी टीम में जिमी ओवरटन को शामिल किया है, जो जून 2022 में टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें ओवल टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है या नहीं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर)/ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स/जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर