IND vs ENG 4th Test: ऋषभ पंत की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार, मैनचेस्टर टेस्ट के लिए ये अपडेट आया सामने

0
10

IND vs ENG 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स पर मिली 22 रन की हार के बाद अब सभी की निगाहें 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट पर टिकी हैं। इस अहम मुकाबले से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं?

लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हुए पंत, उंगली में लगी गंभीर चोट

तीसरे टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत की उंगली चोटिल हो गई थी, जिसके बाद वे फील्डिंग नहीं कर पाए। हालांकि, उन्होंने बल्लेबाजी की जिम्मेदारी निभाई और पहली पारी में 74 रन तथा दूसरी में 9 रन बनाए। इस दौरान कई बार वे दर्द से कराहते दिखे और बल्लेबाजी करते समय उन्हें साफ परेशानी हो रही थी।

सहायक कोच का बयान – “हम फिर वही गलती नहीं दोहराना चाहते”

टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने पंत की फिटनेस को लेकर ताजा अपडेट देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पंत ने तीसरे टेस्ट में दर्द सहते हुए बल्लेबाजी की। हम उस स्थिति को फिर दोहराना नहीं चाहते जहां हमें मैच के बीच में विकेटकीपर बदलना पड़े।”

उन्होंने आगे कहा,”आज के प्रैक्टिस सेशन में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया और पूरी तरह आराम किया। हम उन्हें पूरी तरह से रिकवर होने का मौका देना चाहते हैं। उम्मीद है कि वो मैनचेस्टर टेस्ट के लिए फिट होंगे। अंतिम फैसला विकेटकीपिंग ड्रिल के बाद लिया जाएगा।”

मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हुए तो टीम इंडिया को लगेगा बड़ा झटका

यदि ऋषभ पंत चौथे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। उन्होंने सीरीज में अब तक 6 पारियों में 425 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 70.83 का रहा है।

पंत का बल्ला इस सीरीज में लगातार चला है और उन्होंने इंग्लैंड के आक्रामक गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाकर कई बार मैच की दिशा बदली है। अगर वे मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो उनकी कमी न सिर्फ बल्ले से, बल्कि विकेट के पीछे भी महसूस की जाएगी।