ENG vs IND 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का तीसरा मुकाबला आज, गुरुवार 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो चुका है। टेस्ट मैच की शुरुआत हमेशा की तरह टॉस से हुई, और एक बार फिर किस्मत शुभमन गिल का साथ नहीं दे सकी। यह लगातार तीसरा मौका है जब भारतीय कप्तान टॉस हार गए हैं।
इस बार इंग्लैंड ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। जहां पिछले दोनों टेस्ट मैचों में टॉस जीतकर इंग्लिश टीम ने गेंदबाज़ी चुनी थी, वहीं इस बार बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है।
पहले दो टेस्ट में टॉस का अहम रोल
पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने गेंदबाज़ी चुनकर भारत को 5 विकेट से हराया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। यह जीत या कहें इस मैदान पर भारत को लगभग 58 साल बाद जीत मिली, जिसने सीरीज को बराबरी पर ला दिया।
शुरुआती स्कोर अपडेट: 5 ओवर के बाद इंग्लैंड 15/0
लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत में 5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 15 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर था। बेन डकेट 13 रन (18 गेंद) पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं जबकि जैक क्रॉली 1 रन (12 गेंद) पर टिके हुए हैं।
भारत की ओर से:
- जसप्रीत बुमराह: 3 ओवर, 8 रन
- आकाश दीप: 2 ओवर, 1 मेडन, 6 रन
कप्तानों के बयान में क्या रहा खास?
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद कहा, “मैं आज सुबह तक तय नहीं कर पाया था कि क्या करना है। अगर टॉस जीतता तो गेंदबाज़ी करता। पहले सत्र में गेंदबाज़ों को मदद मिलती। सभी ने अपनी भूमिका निभाई और हमारी चर्चा भी इसी पर केंद्रित थी। गेंदबाज़ आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, (एजबेस्टन) जैसी पिच पर 20 विकेट लेना आसान नहीं था। मैं खुद को शानदार महसूस कर रहा हूं। एक बल्लेबाज के तौर पर आप यही चाहते हैं कि आप उस परिस्थिति के बीच में हों और बल्लेबाजी कर रहे हों। हमारी टीम में एक बदलाव है — प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है।”
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने फैसले पर कहा, “हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे। आमतौर पर इस पिच पर पहले एक घंटे गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिलती है। माहौल अच्छा है, यह सीरीज़ अच्छी टक्कर वाली रही है और हम इस मुकाबले के लिए तैयार हैं। शरीर पूरी तरह फिट है। कम समय में फिर से मैच मिल गया, लेकिन हम तरोताज़ा हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। लॉर्ड्स में खेलना सभी को पसंद है और आपको इस मौके का आनंद लेना चाहिए। हमारी टीम में एक बदलाव है — आर्चर की वापसी हुई है, उन्होंने टंग की जगह ली है।”
भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।”