ENGW vs INDW: हरमनप्रीत कौर की वापसी से और बढ़ेगा भारत का आत्मविश्वास! इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा T20I जीतने को तैयार टीम इंडिया

0
5

ENGW vs INDW 2nd T20I Probable Playing 11: भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। पहले मैच में शानदार जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास चरम पर है, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी से टीम को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

पहले मैच में स्मृति मंधाना के टी20 करियर के पहले शतक और स्पिनर श्री चरणी की चार विकेट की गेंदबाज़ी ने भारत को 97 रन से बड़ी जीत दिलाई थी। नॉटिंघम में खेले गए उस मुकाबले में भारत ने 211 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 113 रन पर सिमट गई थी।

हरमनप्रीत की वापसी से मिलेगा संतुलन

अभ्यास के दौरान सिर में चोट लगने के कारण पहला मुकाबला मिस करने वाली हरमनप्रीत कौर के दूसरे मैच में खेलने की पूरी संभावना है। उनकी मौजूदगी टीम को बल्लेबाजी और नेतृत्व—दोनों क्षेत्रों में मजबूती देगी।

इंग्लैंड पर फिर भारी पड़ सकता है भारत का स्पिन आक्रमण

पहले मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी भारतीय स्पिन के सामने असहाय दिखी। श्री चरणी ने अपने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लेकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी थी। दीप्ति शर्मा, राधा यादव और स्नेह राणा जैसी स्पिनर्स के साथ भारत का स्पिन अटैक इंग्लैंड के लिए चुनौती बना रहेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग XI:

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI:

सोफिया डंकले, डैनी वायट, नैट स्कीवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स, एलिस कैप्सी, सोफी एक्लस्टन, लॉरेन बेल, इस्सी वोंग, लॉरेन फिलर, चार्लोट डीन।

हरमनप्रीत की वापसी और मंधाना की शानदार फॉर्म भारतीय टीम को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिलाने के लिए प्रेरित करेगी। इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा हो सकता है।