Lalu Yadav Family: लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप को दिया राजनीतिक और पारिवारिक वनवास ! RJD से 6 साल के लिए निष्कासित

0
4

Lalu Yadav Family: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। यह निर्णय खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लिया और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सार्वजनिक की।

लालू यादव ने जताई नाराज़गी, दिया बड़ा संदेश

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं।”

Untitled design 2025 05 25T181501.455

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब से तेजप्रताप का पार्टी और परिवार में कोई भी दायित्व या भूमिका नहीं रहेगी। उन्होंने आगे लिखा, “अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।”

वायरल पोस्ट बना वजह

तेजप्रताप यादव हाल ही में एक महिला के साथ वायरल हुई सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में आ गए थे। इसे लेकर पार्टी और समाज में मूल्य आधारित राजनीति की छवि को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि इस विवादित पोस्ट ने ही पार्टी से बाहर किए जाने की प्रत्यक्ष वजह बनाई।

पार्टी और परिवार से एक साथ दूरी

यह निर्णय केवल राजनीतिक दायरे तक सीमित नहीं रहा, बल्कि लालू यादव ने अपने बेटे को परिवार से भी दूर कर दिया है। तेजप्रताप को पार्टी के साथ-साथ पारिवारिक दायित्वों से भी अलग कर देने की घोषणा ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।