भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान को IMF से मिली 8400 करोड़ की ‘दूसरी डोज’, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

0
2
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान को IMF से मिली 8400 करोड़ की 'दूसरी डोज'

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से एक और आर्थिक राहत मिली है। आईएमएफ ने एक्सटेंडेड फंड फेसिलिटी के तहत पाकिस्तान को 1.02 अरब डॉलर यानी करीब 8,400 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की है। यह सहायता ऐसे वक्त में मिली है जब पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और उसके विदेशी मुद्रा भंडार में तेज़ गिरावट देखी जा रही है।

भारत ने जताई आपत्ति

इस फैसले पर भारत ने खुलकर आपत्ति जताई थी। बीते सप्ताह IMF की बोर्ड मीटिंग के दौरान भारत ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया और खुद को मतदान से अलग रखते हुए यह संदेश दिया कि वह इस मदद के पक्ष में नहीं है। भारत का मानना है कि पाकिस्तान को मिलने वाली यह आर्थिक मदद भविष्य में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने में इस्तेमाल की जा सकती है। भारत ने यह भी चिंता जताई कि ऐसे लगातार मिल रहे कर्ज के कारण पाकिस्तान पर विदेशी कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है और वह IMF का एक बड़ा कर्जदार बन चुका है।

पाकिस्तान की बिगड़ती हालत

दूसरी ओर पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद नाज़ुक बनी हुई है। देश में महंगाई चरम पर है और विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घटता जा रहा है। ऐसे में IMF से मिली फंडिंग से फिलहाल उसे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन जमीनी हालात और कर्ज़ का बोझ उसकी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2024 तक पाकिस्तान पर कुल 131.16 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज बकाया है, जो उसकी आर्थिक नीतियों और वैश्विक कूटनीति पर भी सवाल खड़े करता है।