7 मई 2025 को भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक मिसाइल हमलों ने पूरे देश में उत्साह की लहर दौड़ा दी। इन हमलों में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसे सेना ने एक “सटीक, संयमित और गैर-उकसाऊ” जवाब बताया। इस कार्रवाई की सराहना करने में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी पीछे नहीं रहे।
बॉलीवुड ने दी सेना को सलामी
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी। इस नृशंस हमले के जवाब में भारत ने बहावलपुर और PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर निशाना साधते हुए एयरस्ट्राइक की। रक्षा मंत्रालय की पुष्टि के बाद एक्टर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया: “जय हिंद की सेना! भारत माता की जय! #OperationSindoor।” उनका यह मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।



बच्चन और अनुपम खेर की प्रतिक्रियाएं
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस हमले के बाद एक रहस्यमय पोस्ट साझा किया। भले ही उन्होंने सीधे तौर पर ऑपरेशन का जिक्र नहीं किया, लेकिन इस क्रिप्टिक संदेश को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा जा रहा है। इससे पहले भी उन्होंने पहलगाम हमले के बाद ऐसा ही किया था।
अनुपम खेर ने भारतीय वायुसेना की प्रशंसा करते हुए एक्स पर लिखा, “भारत माता की जय! #OperationSindoor।” उनका यह देशभक्ति से भरा संदेश समर्थकों के बीच खासा चर्चा में रहा।
अन्य फिल्मी हस्तियों की प्रतिक्रियाएं
भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन ने सेना के समर्थन में एक्स पर एक जोशभरी पोस्ट साझा की। फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी सुबह तड़के लिखा, “हमारी प्रार्थनाएं सेना के साथ हैं। एक राष्ट्र, एकजुट। जय हिंद, वंदे मातरम।” उनके इस संदेश को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
अभिनेत्री निम्रत कौर ने इंस्टाग्राम पर कहा, “सेना के साथ एकजुट। एक देश, एक मिशन। जय हिंद, #OperationSindoor।” इन प्रतिक्रियाओं ने देशभक्ति के जज्बे को और भी गहरा कर दिया है।
कूटनीतिक संदेश और ऑपरेशन की अहमियत
ऑपरेशन के बाद भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन और रूस को इसकी जानकारी दी, जिससे इस मिशन का अंतरराष्ट्रीय महत्व और अधिक स्पष्ट होता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह एक निर्णायक और संतुलित सैन्य कार्रवाई थी, जिसमें भारत ने आतंक के खिलाफ स्पष्ट संदेश दिया। इस दौरान देश की रक्षा के लिए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया।
सिनेमा और देशभक्ति का संगम
बॉलीवुड की इन प्रतिक्रियाओं ने यह साबित किया है कि देशहित में सिनेमा जगत भी एकजुट हो सकता है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स सेना की तारीफ कर रहे हैं और सितारों के समर्थन को सराह रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक राष्ट्र की भावना का प्रतीक बन गया है।