“वादे का दिन आ गया! आतिशी ने CM रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिख पूछा – 8 मार्च याद है ना?”

0
3
आतिशी ने पत्र में क्या लिखा?
आतिशी ने पत्र में क्या लिखा?

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कालकाजी से विधायक आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को फिर से एक चिट्ठी लिखी है। इस बार उन्होंने दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे की याद दिलाई। उन्होंने पत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से यह वादा किया था कि महिला दिवस पर उनके खाते में ₹2500 की राशि भेजी जाएगी। अब जबकि महिला दिवस बस एक दिन दूर है, दिल्ली की महिलाएं इस घोषणा के पूरे होने की राह देख रही हैं।

आतिशी ने पत्र में क्या लिखा?

आतिशी ने अपने पत्र में लिखा कि 31 जनवरी 2025 को द्वारका में हुई रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बीजेपी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह देने की योजना को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि महिला दिवस पर यह राशि खातों में ट्रांसफर होनी शुरू हो जाएगी।

उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री ने खुद महिलाओं को सलाह दी थी कि वे अपने बैंक खातों को मोबाइल नंबर से लिंक करा लें, ताकि जब पैसा उनके खाते में आए तो उन्हें मैसेज के जरिए सूचना मिल सके। अब जब महिला दिवस केवल एक दिन दूर है, तो दिल्ली की लाखों महिलाएं इस वादे के पूरा होने का इंतजार कर रही हैं। आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सीधा सवाल किया कि क्या 8 मार्च को महिलाओं के खातों में यह राशि जमा होगी, जैसा कि वादा किया गया था? अब देखना होगा कि इस चिट्ठी पर दिल्ली सरकार की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है और क्या महिलाओं को उनके वादे के मुताबिक राशि मिलती है या नहीं।