Samsung ने अपनी बहुप्रतीक्षित Galaxy Book 5 सीरीज के लिए भारत में प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिया है। हालांकि, लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट या अधिकृत स्टोर्स के माध्यम से इसे प्री-रिजर्व कर सकते हैं। खास बात यह है कि प्री-रिजर्वेशन करने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये का विशेष डिस्काउंट भी मिलेगा। आइए जानते हैं इस अपकमिंग लैपटॉप सीरीज के बारे में विस्तार से।
तीन मॉडल्स के साथ आएगी नई सीरीज
Samsung इस सीरीज में Galaxy Book 5 Pro, Galaxy Book 5 360 और Galaxy Book 5 Pro 360 को लॉन्च करने जा रही है। इन लैपटॉप्स में इंटेल कोर अल्ट्रा (Series 2) प्रोसेसर दिया जाएगा, जो हाई परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है। साथ ही, गैलेक्सी AI और Copilot+ PC जैसे एडवांस फीचर्स भी मौजूद रहेंगे।
इस सीरीज में मिलने वाले फोटो रीमास्टर फीचर की मदद से यूजर्स इमेज को अपस्केल और रिटच कर सकते हैं। S Pen सपोर्ट के साथ आने वाले ये लैपटॉप क्रिएटिव वर्क के लिए भी बेहतरीन होंगे। ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इनमें Dolby Atmos सपोर्ट और 3.8cm वूफर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 2 थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स, एक USB 3.2 टाइप C पोर्ट, HDMI पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल होगा। सैमसंग ने पुष्टि की है कि इस सीरीज के लैपटॉप्स में Wi-Fi 7 की सुविधा भी दी जाएगी।
डिस्प्ले और बैटरी लाइफ
Samsung के अनुसार, Galaxy Book 5 सीरीज में डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेगा, जो 3K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया जाएगा, जिससे स्क्रैच और झटकों से बचाव हो सकेगा।
बैटरी बैकअप की बात करें तो Galaxy Book 5 Pro 360 के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम होगा। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी बताया है कि सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में बैटरी 35% तक चार्ज हो जाएगी।
प्री-रिजर्वेशन ऑफर
जो ग्राहक Samsung Galaxy Book 5 सीरीज को खरीदने में रुचि रखते हैं, वे 10 मार्च तक प्री-रिजर्वेशन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है और इसमें भाग लेने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये का वाउचर मिलेगा, जिसे खरीदारी के समय रिडीम किया जा सकता है।
Samsung की यह नई लैपटॉप सीरीज हाई-परफॉर्मेंस, बेहतरीन बैटरी बैकअप और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि इसका आधिकारिक लॉन्च जल्द ही किया जाएगा, जिससे इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स सामने आ सकेंगी।