रोहित शर्मा पर टिप्पणी से विवाद, जानें कौन हैं शमा मोहम्मद?

0
2
shama mohamed
shama mohamed

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गई हैं। उनके बयान के बाद बीजेपी ने उन पर तीखा हमला बोला है, वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी उनसे दूरी बना ली है। शमा मोहम्मद ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ‘अनफिट’ बताते हुए उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी। उन्होंने पोस्ट में रोहित शर्मा को टैग करते हुए लिखा कि भारत ने जितने भी कप्तान दिए हैं, उनमें रोहित सबसे कम प्रभावशाली हैं।

इसके अलावा, उन्होंने सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, कपिल देव और रवि शास्त्री जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से तुलना करते हुए सवाल किया कि रोहित शर्मा में ऐसा क्या वर्ल्ड क्लास है? उन्होंने यहां तक कह दिया कि रोहित एक ‘औसत दर्जे के खिलाड़ी’ हैं जो किस्मत के चलते कप्तान बन गए। हालांकि, भारी आलोचना के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

बीजेपी का पलटवार, कांग्रेस ने बनाई दूरी
बीजेपी ने इस विवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी भारतीय क्रिकेट कप्तान के पीछे पड़ी है, जिसने देश को वर्ल्ड कप जिताया। यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है, जो हमेशा देश के खिलाफ काम करती है।” कांग्रेस ने भी शमा मोहम्मद की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “शमा मोहम्मद की टिप्पणी कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक राय नहीं है। उन्हें अपना ट्वीट हटाने और जिम्मेदार व्यवहार करने की सलाह दी गई है।”

शमा मोहम्मद की सफाई
शमा मोहम्मद ने सफाई देते हुए कहा कि उनका ट्वीट किसी को अपमानित करने के लिए नहीं था, बल्कि खिलाड़ियों की फिटनेस पर सामान्य टिप्पणी थी। उन्होंने कहा,”मैं हमेशा मानती हूं कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए। मुझे लगा कि रोहित शर्मा का वजन थोड़ा बढ़ गया है, इसलिए मैंने यह टिप्पणी की।”उन्होंने यह भी कहा कि “मुझे बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। हम लोकतंत्र में रहते हैं, अपनी राय रखना गलत कैसे हो सकता है?”

बीसीसीआई और अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने उनकी टिप्पणी को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और कहा,”एक जिम्मेदार पद पर बैठी शमा मोहम्मद का यह बयान तब आया जब भारतीय टीम ICC टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए तैयार हो रही है।” टीएमसी नेता सौगत रॉय ने हालांकि शमा मोहम्मद के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा,”रोहित शर्मा को कब तक छूट दी जाएगी? वह सिर्फ विज्ञापनों में मॉडलिंग करते हैं, खेल में नहीं। उन्हें कप्तानी से हटाना चाहिए।”

कौन हैं शमा मोहम्मद?
डॉ. शमा मोहम्मद का जन्म केरल में हुआ था। उन्होंने कुवैत के इंडियन स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की और मंगलुरु की येनेपोया यूनिवर्सिटी से डेंटिस्ट्री की डिग्री ली। कांग्रेस में शामिल होने से पहले पत्रकार रह चुकी हैं। 2015 में कांग्रेस में आईं और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनीं। महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर रहती हैं।

पहले भी विवादों में रह चुकी हैं शमा मोहम्मद
यह पहली बार नहीं है जब शमा मोहम्मद विवादों में घिरी हैं। 2021 में उन्होंने एक मुस्लिम बुजुर्ग पर हमले का वीडियो शेयर किया था, जिसे गलत तरीके से धार्मिक रंग देने का आरोप लगा। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी। 2024 में उन्होंने बीजेपी नेता संजू वर्मा पर मानहानि का केस किया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि संजू वर्मा को उनसे माफी मांगनी होगी।