महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके पीए प्रशांत जोशी ने यह इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर सौंपा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने जानकारी दी कि धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है और इसे मंजूर कर राज्यपाल को भेज दिया गया है। धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड का नाम सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में सामने आने के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने उनसे इस्तीफा देने को कहा था।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार और मुख्यमंत्री फडणवीस के बीच सोमवार रात इस मुद्दे पर अहम बैठक हुई। इसमें सीआईडी द्वारा दाखिल आरोपपत्र और अन्य जुड़े मामलों की समीक्षा की गई, जिनमें कराड को मुख्य आरोपी बनाया गया है। एक सूत्र ने बताया कि इस चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने मुंडे से पद छोड़ने को कहा।
परली से एनसीपी विधायक हैं धनंजय मुंडे
धनंजय मुंडे, जो राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे, एनसीपी के वरिष्ठ नेता और बीड जिले के परली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। पहले वे बीड के संरक्षक मंत्री भी रह चुके हैं। वर्तमान में अजित पवार पुणे और बीड जिले के संरक्षक मंत्री हैं।
बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या पिछले साल 9 दिसंबर को हुई थी। उन्हें कथित रूप से अगवा कर प्रताड़ित किया गया, जब उन्होंने जिले में एक ऊर्जा कंपनी से की जा रही जबरन वसूली को रोकने की कोशिश की। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।
सीआईडी की चार्जशीट में बड़े खुलासे
सीआईडी ने 27 फरवरी को बीड जिले की अदालत में इस हत्याकांड और दो अन्य संबंधित मामलों पर 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। इसमें सरपंच की हत्या, ऊर्जा कंपनी से अवैध उगाही की साजिश और कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर हमले के मामलों को शामिल किया गया है। पुलिस ने इस मामले में कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत केस दर्ज किया है। अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।