बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हैं, और फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, अब यह भी सामने आया है कि इस फिल्म के लिए सितारों ने कितनी मोटी रकम वसूली है।
‘सिकंदर’ के कलाकारों की फीस
फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। अब अगर इनकी फीस की बात करें, तो Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने इस फिल्म के लिए पूरे 120 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
बाकी सितारों को मिली इतनी रकम
सलमान खान के अलावा फिल्म में लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 5 करोड़ रुपये की फीस ली है। वहीं, काजल अग्रवाल को इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये मिले हैं। प्रतीक बब्बर को 60 लाख रुपये, जबकि शर्मन जोशी को 75 लाख रुपये दिए गए हैं।
अगर अन्य कलाकारों की बात करें, तो नवाब शाह को इस फिल्म के लिए 30 लाख रुपये, और सत्यराज को 50 लाख रुपये की फीस ऑफर की गई है। यह साफ है कि सलमान खान की तगड़ी फीस ने मेकर्स की जेब पर बड़ा असर डाला है।
रिलीज हुआ फिल्म का टीजर
बीते 27 फरवरी को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया। टीजर में सलमान खान का दमदार एक्शन और उनके पावरफुल डायलॉग्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना की झलक ने भी लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
ईद पर धमाल मचाएगी ‘सिकंदर’
फिल्म ‘सिकंदर’ को ईद 2025 के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा। सलमान खान की ईद रिलीज हमेशा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘सिकंदर’ भी बड़ी कमाई करने में सफल रहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।