यूपी से राजस्थान तक तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस, अमानतुल्लाह खान बोले- ‘मैं यहां हूं’

0
9
यूपी से राजस्थान तक तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस
यूपी से राजस्थान तक तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस

आम आदमी पार्टी के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम उनकी तलाश में यूपी से लेकर राजस्थान तक छापेमारी कर रही है। इसी बीच, जब दिल्ली पुलिस उनकी खोज में जुटी है, तब अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि वह कहीं नहीं भागे, बल्कि अपनी ही विधानसभा में मौजूद हैं।

“मुझे फंसाने की कोशिश हो रही है”

अमानतुल्लाह खान ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें साजिश के तहत फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक के खिलाफ जामिया नगर में क्राइम ब्रांच के ऑपरेशन में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

सोमवार को क्राइम ब्रांच ने एक अपराधी शाहबाज खान को पकड़ने के लिए जामिया इलाके में छापेमारी की थी, लेकिन पुलिस के अनुसार, अमानतुल्लाह खान की मदद से शाहबाज खान भागने में सफल रहा। पुलिस का आरोप है कि खान और उनके समर्थकों ने जानबूझकर कानून प्रवर्तन में हस्तक्षेप किया, जिससे आरोपी फरार हो गया।

अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। पुलिस उनके करीबी सहयोगियों से भी पूछताछ करने की योजना बना रही है। इसके अलावा, खान पर दंगे से जुड़ी कई धाराएं भी लगाई गई हैं। आप विधायक पर 191(2), 190, 221, 121(1), 132, 351(3), 263, 111 BNS के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

किस मामले में पुलिस को अमानतुल्लाह की तलाश?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान पर दर्ज एफआईआर में धारा 221, 132 और 121(1) सहित बीएनएस की कई धाराओं का हवाला दिया गया है। पुलिस का कहना है कि क्राइम ब्रांच हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित और घोषित अपराधी शाहबाज खान को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन चला रही थी।

इसी दौरान, अमानतुल्लाह खान ने हस्तक्षेप किया, जिससे पुलिस और उनके बीच तीखी बहस हुई। इस हंगामे के बीच शाहबाज खान भागने में सफल रहा।

पुलिस का क्या कहना है?

इस दौरान पुलिस पर हमले के भी आरोप लगे हैं। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, “इस झड़प के बाद दो पुलिस अधिकारियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।” पुलिस ने घटना के बाद अमानतुल्लाह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, “अमानतुल्लाह खान को पुलिस के सामने आना चाहिए। उन पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिनमें पुलिस से हाथापाई, धक्का-मुक्की और धमकाने के आरोप शामिल हैं। मामले में FIR भी दर्ज की गई है, इसलिए उन्हें कानून का पालन करना चाहिए।”