केजरीवाल के 15 करोड़ के ‘ऑफर’ बयान पर हंगामा, ACB ने शुरू की जांच

0
8
केजरीवाल के 15 करोड़ के 'ऑफर' बयान पर हंगामा
केजरीवाल के 15 करोड़ के 'ऑफर' बयान पर हंगामा

दिल्ली चुनाव के परिणाम आने में कुछ ही घंटे बचे हैं, लेकिन राजधानी में सियासी हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लगाए गए आरोपों के बाद बीजेपी अब पलटवार कर रही है। वहीं, इस पूरे मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) भी सक्रिय हो गई है। दिल्ली के उप-राज्यपाल (LG) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद ACB की टीम अब केजरीवाल के घर पर पहुंच गई है।

बीजेपी ने केजरीवाल के आरोपों को लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की थी। LG ने मामले को गंभीरता से लिया और इसे ACB को सौंप दिया। इसके बाद ACB की टीम अब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ करने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, ACB की टीम केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके घर पर पहुंची है। वहीं, AAP नेता संजय सिंह ने कहा है कि यदि ACB की टीम उनसे पूछताछ करने आती है तो वह खुद ACB दफ्तर जाएंगे।

LG के प्रमुख सचिव ने ACB को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने का आदेश दिया था। ACB की विशेष टीम इस मामले में जल्दी ही केजरीवाल और संजय सिंह से पूछताछ कर सकती है।

बीजेपी ने लिखा था LG को पत्र

अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर दिल्ली बीजेपी ने शुक्रवार को दिल्ली के उप-राज्यपाल को पत्र लिखा था और आरोपों की जांच की मांग की थी। बीजेपी ने केजरीवाल के आरोपों को झूठा और निराधार बताया और कहा कि यह सब भाजपा की छवि खराब करने और चुनाव के बाद दिल्ली में दहशत फैलाने की साजिश के तहत किया गया है।

केजरीवाल के आरोप

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया था कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मंत्री पद और पार्टी बदलने का लालच दिया है। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि भाजपा के कुछ फर्जी सर्वेक्षणों के माध्यम से यह माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि पार्टी के उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके, लेकिन उनका कोई भी उम्मीदवार नहीं टूटेगा।