Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इस मुद्दे पर दुनिया भर से, आम जनता से लेकर राज नेताओं तक से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस बीच अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा और तनाव पर चिंता व्यक्त की है। अपने बयान में उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा करने और मानवाधिकारों को बनाए रखने का आग्रह किया है।
‘हिंदुओं और अन्य के खिलाफ हिंसा स्वीकार नहीं’- यूएस कांग्रेसमैन राजा कृष्णमूर्ति
राजा कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य के खिलाफ जारी हिंसा स्वीकार नहीं की जा सकती है। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। मैं बांग्लादेश सरकार से शांतिपूर्वक तनाव कम करने के लिए निर्णायक कदम उठाने का आग्रह करता हूं।’’
‘हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा करे सरकार’- अमेरिकी सांसद ब्रैड शरमन
इससे पहले अमेरिकी सांसद ब्रैड शरमन ने भी बांग्लादेश में हो रहे तनाव को लेकर कुछ ही समय पहले कहा था, “बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का यह दायित्व है कि वह हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा करे और हाल में हुए हमलों तथा उत्पीड़न के कारण हजारों अल्पसंख्यक हिंदुओं के विरोध प्रदर्शनों का सार्थक रूप से समाधान करे।” इसके साथ ही शरमन ने कहा था कि वहां के प्रशासन को हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा को खत्म करने में भूमिका में अहम रोल अदा करना चाहिए।
बता दें कि बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से हिंदू समुदाय पर हमले और उनके धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने की खबरें सामने आ रही हैं। बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय संगठनों और मानवाधिकार संस्थाओं ने भी अपनी चिंता जाहिर की है। भारत समेत कई देशों ने इस मुद्दे पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से जवाब मांगा है। इसके साथ ही अंतरिम सरकार से जल्द से जल्द हिंसा पर काबू पाने का आग्रह किया गया है।