Aryan Khan drugs case: आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही अब कुछ दिन और उन्हें जेल में रहना होगा। उम्मीद की जा रही थी कि आज उन्हें जमानत मिल जाएगा। लेकिन मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका खारिज कर दी।बताते चलें कि NCB ने आर्यन खान पर section 8C, 20B, 27 और 35 of the NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया था।
पिछले 13 दिन से जेल में है आर्यन खान ,समेत तीन आरोपी
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग मामले में इससे पहले 14 अक्टूबर को भी जमानत नहीं मिली थी। एनसीबी (NCB) ने अदालत से कहा था कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कथित तौर पर ड्रग्स की तस्करी में लिप्त थे और विदेश में कुछ व्यक्तियों के संपर्क में थे जो एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा मालूम होते हैं।
आर्यन क्रूज पर नहीं थे: आर्यन के वकील
वकील ने सुनवाई के दौरान बार-बार कहा था कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था । सिर्फ अरबाज मर्चेंट के पास से ड्रग्स बरामद हुआ था जो कि उनके खुद के लिए था न कि बिक्री के लिए। देसाई ने यहां तक कहा कि आर्यन खान क्रूज पर थे ही नहीं।
मालूम हो कि मामले में आर्यन खान अभी न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले 8 अक्टूबर को हुई सुनवाई के बाद आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी थी। याद हो कि इस महीने की शुरुआत में मुंबई क्रूज शिप पर छापेमारी के दौरान आर्यन खान और दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।