कम कीमत पर घर ले आएं अपनी फेवरेट Honda Activa, मिल रहा जबरदस्त कैशबैक, यहां जान लें फीचर्स

0
16
कम कीमत पर घर ले आएं अपनी फेवरेट Honda Activa
कम कीमत पर घर ले आएं अपनी फेवरेट Honda Activa

भारतीय मार्केट में होंडा एक्टिवा स्कूटर की एक अलग ही पॉपुलेरिटी है। एक्टिवा स्कूटर किफायती तो है ही साथ ही साथ ये अच्छा माइलेज भी देता है। आप भी अगर होंडा एक्टिवा खरीदने चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। दरअसल, होंडा के मुताबिक नई Activa की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और फाइनेंस पर खरीदने पर आपको पूरे 5 हजार रुपये तक कैशबैक का फायदा मिल रहा है। आइए जानते हैं कि इस एक्टिवा की कीमत, माइलेज और फीचर्स…

होंडा एक्टिवा की क्या है एक्स-शोरूम कीमत?

होंडा एक्टिवा की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 76 हजार 684 रुपये से लेकर 82 हजार 684 के बीच है और इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह 92 हजार 854 रुपये होगी। इसमें 124 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है और यह 51.23 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।

होंडा ने अपने इस स्कूटर में 109.51 सीसी का इंजन 7.79 पीएस की मैक्स पावर और 8.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इस स्कूटर का वजन करीब 109 किलोग्राम है।

इस स्कूटर में एनॉलॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, पैंसेजर फुटरेस्ट, ईएसपी तकनीक और शटर लॉक दिया हुआ है। बाजार में यह स्कूटर टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) और सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) जैसे स्कूटर्स को सीधी टक्कर देती है।

अगर आप होंडा एक्टिवा के बेस मॉडल को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 10 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी 80 हजार रुपये के करीब लोन देगी, जिसपर आपको 9.7 फीसदी ब्याज देना होगा।