भारी संग्राम के बीच घर के बाहर ही अखिलेश यादव ने किया माल्यार्पण

0
6
भारी संग्राम के बीच घर के बाहर ही अखिलेश यादव ने किया माल्यार्पण
भारी संग्राम के बीच घर के बाहर ही अखिलेश यादव ने किया माल्यार्पण

उत्‍तर प्रदेश में इस समय जयप्रकाश नारायण पर घमासान तेज हो गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के घर के बाहर सुबह से बैरिकेडिंग लगा कर रास्ता सील कर दिया गया है। यूपी पुलिस ने अखिलेश यादव के घर से बाहर न निकलने की व्यवस्था की है। वहीं दूसरी ओर, सपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन शुरू कर द‍िया है। सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव ने पुल‍िस के रोके जाने के बाद अपने आवास के बाहर ही जेपी नारायण की एक प्रत‍िमा पर माल्‍यार्पण कर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी और साथ ही कहा, “जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन JPNIC के म्यूजियम में जाकर उनकी जयंती मनाते हैं, लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है, माल्यार्पण नहीं करने दे रही है…

आपको बता दें, 11 अक्टूबर यानि आज समाजवादी पार्टी के नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती है। अखिलेश यादव बृहस्पतिवार रात गोमती नगर में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे और उन्होंने सीएम योगी सरकार पर आरोप लगाया कि प्रवेश रोकने के लिए मुख्य द्वार को टिन की चादरों से ढक दिया गया है। अखिलेश यादव पर बीजेपी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा, ‘अखिलेश जी आप जिन महापुरुषों की बात करते हैं, उनका हम भी सम्मान करते हैं, पर क्या आप उनके आचरण का रत्ती भर भी पालन करते हैं?’

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम को पत्र भेजा था, जिसमें यह बताया गया था कि भवन अभी निर्माणाधीन है। इस वजह से निर्माण सामग्री अनियोजित ढंग से रखी हुई है। बारिश के बाद यहां जीव जंतु पाए जाने की आशंका है, जिसकी वजह से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यहां पर माल्यार्पण करना सुरक्षित नहीं है।

अखिलेश यादव ने माल्यार्पण के बाद कहा कि ये लोग म्यूजियम बेचना चाहते हैं। कब तक पुलिस खड़ी रहेगी और जब पुलिस हटेगी तो हम फिर वहां जाएंगे और जयंती मनाएंगे। ये सरकार गूंगी बहरी तो थी ही अब अंधी भी हो गई है। त्योहार के दिन भी ये अधर्म का काम कर रहे हैं।