HARYANA ELECTION POLLING: हरियाणा की 90 सीटों पर वोटिंग समाप्त, 1031 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद; इतना हुआ मतदान

0
14

HARYANA ELECTION POLLING : आज यानी शनिवार (5 अक्टूबर) को हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम 6 बजे तक लगभग सभी बूथों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है। आम जनता और नेताओं से लेकर खेल और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कलाकार पोलिंग बूथों पर वोट देने पहुंचे। प्रमुख चेहरों की बात करें तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (BJP), पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा (CONGRESS), कांग्रेस उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट, जननायक जनता पार्टी (JJP) के दुष्यंत चौटाला समेत 1031 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा विधानसभा में भी हैट्रिक लगाने की फिराक में है, वहीं कांग्रेस पार्टी (INC) 10 साल बाद सत्ता में वापसी के लिए लड़ रही है। अब ये तो नतीजे आने पर ही पता चलेगा की हरियाणा में बीजेपी का ‘कमल’ खिलता है या कांग्रेस का ‘पंजा’ कसता है, या एक बार फिर गठबंधन की खिचड़ी देखने को मिलती है। मतगणना और नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।

HARYANA ELECTION POLLING :बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के अनुसार वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे वोटिंग तक का है। नियम के अनुसार अब सिर्फ वे लोग ही वोट डाल पाएंगे जो 6 बजे तक लाइन में लग चुके हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 6 बजे तक हरियाणा में अनुमानित मतदान प्रतिशत 65 फीसदी रहा। इससे पहले शाम 5 बजकर 30 मिनट तक अनुमानित मतदान प्रतिशत 63 फीसदी दर्ज किया गया था।

HARYANA ELECTION POLLING LIVE: कांग्रेस महिला कार्यकर्ता जिसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की कोशिश हुई, उसका वीडियो आया सामने

हरियाणा कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें एक कांग्रेस कार्यकर्ता, जिसपर चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की एक रैली में कथित तौर पर छेड़छाड़ की कोशिश की गई थी, उन्होंने कहा, “दीपेंद्र हुड्डा एक कार्यक्रम में आए थे। कुछ शरारती तत्व मेरे नाम का इस्तेमाल करके फर्जी आईडी बना रहे हैं और मेरे चाचा और कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। मेरे नाम का इस्तेमाल ना करें। मैं पूरी तरह से कांग्रेस के साथ हूं। मैं अपने चाचा जस्सी पेटवाड़ के साथ खड़ी हूं। मैं उनका और कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से समर्थन करती हूं।”

Haryana Election Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव में 4 बजे तक कितनी वोटिंग?

हरियाणा में 4 बजे तक 54.3 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक 4 बजे तक यमुनानगर में सबसे अधिक 63.00 फीसदी तो फरीदाबाद जिले में सबसे कम 44.2 फीसदी मतदान हुआ है।

किस जिले में कितनी वोटिंग?

पंचकूला – 53.5
अम्बाला – 55.6
यमुनानगर – 63.0
कुरुक्षेत्र – 55.6
कैथल – 60.4
करनाल – 52.3
पानीपत – 58.1
सोनीपत – 53.1
जींद – 59.1
फतेहाबाद – 55.9
सिरसा – 54.8
हिसार – 54.7
भिवानी – 58.7
चरखी दादरी – 58.1
रोहतक – 52.3
झज्जर – 51.7
महेन्दरगढ़ – 53.6
रेवाड़ी – 53.2
गुरुग्राम – 47.8
मेवात – 60.6
पलवल – 57.1
फरीदाबाद – 44.2

HARYANA ELECTION POLLING LIVE: “हरियाणा में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी”- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

हरियाणा विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, इस बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हरियाणा में मतदान हो रहा है। चुनाव के प्रचार के दौरान जैसा अनुभव किया था कि मतदाताओं का भारी रुझान एक बार फिर हरियाणा की प्रगति के लिए, हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता उत्सुक है। आज सुबह जब से पोलिंग शुरू हुई है तब से लेकर अब तक जिस तरह से भाजपा के लिए मतदान करने वालों की उपस्थिति दर्ज हुई है उससे भरोसा विश्वास में बदलता जा रहा है। हरियाणा में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी।”

Haryana Election Live: हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक लगभग 50 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में आज दोपहर 3 बजे तक 49.13 प्रतिशत मतदान हुआ। यमुनानगर में सबसे अधिक 56.79 फीसदी तो गुरुग्राम जिले में सबसे कम 38.61 फीसदी मतदान हुआ है।

जानें किस डिस्ट्रिक्ट में कितनी फीसदी वोटिंग

अंबाला – 49.39
भिवानी – 50.31
चरखी दादरी – 47.08
फरीदाबाद – 41.74
फतेहाबाद – 52.46
गुरुग्राम – 38.61
हिसार – 51.25
झज्जर – 49.68
जींद – 53.94
कैथल – 50.58
करनाल – 49.17
कुरुक्षेत्र – 52.13
महेंद्रगढ़ – 52.67
मेवात – 56.59
पलवल – 56.02
पंचकूला – 42.60
पानीपत – 49.40
रेवाड़ी – 50.22
रोहतक – 50.62
सिरसा – 48.78
सोनीपत – 45.86
यमुनानगर – 56.79

HARYANA ELECTION POLLING LIVE: “…बीजेपी पूरे देश में पिछड़ती जा रही है”, बोलीं सपा सांसद डिम्पल यादव

हरियाणा विधानसभा चुनाव और वोटिंग पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “हरियाणा में वोटिंग जारी है। लोग भारी संख्या में मतदान कर रहे हैं, यह दिखा रहा है कि कहीं ना कहीं बीजेपी पूरे देश में पिछड़ती जा रही है।”

HARYANA ELECTION POLLING LIVE: सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “हरियाणा में कमल खिल रहा है… “

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, “हमें लोगों का स्नेह, प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। पूरे प्रदेश और लाडवा में कमल खिल रहा है। हमने कांग्रेस की क्षेत्रवाद और परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर दिया है। हमारी सरकार में हमने सबका साथ सबका विकास किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में जितना काम किया है, उतना कांग्रेस की 10 पीढ़ियां भी नहीं कर पाएंगी।”

HARYANA ELECTION POLLING LIVE: “हरियाणा में इस दफा कांग्रेस की लहर…36 बिरादरी की सरकार बनेगी”- अशोक तंवर

कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा, “अब बदलाव की हवा चल पड़ी है, वो हवा कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाएगी। हम अपने सारे वादे पूरे करेंगे। आज हमें हरियाणा और यहां के लोगों के बारे में सोचना चाहिए। आज सिर्फ कांग्रेस ही लोगों का भला कर सकती है।” उन्होंने आगे कहा, “36 बिरादरी मिलकर सरकार बनाती हैं। मेरा मानना ​​है कि कांग्रेस पार्टी किसी के हक पर डाका नहीं पड़ने देगी। राहुल गांधी ने साफ कहा है कि वो 36 बिरादरी की सरकार बनाएंगे। इसलिए मैं लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करूंगा।”

HARYANA ELECTION POLLING LIVE: दोपहर 1 बजे तक हरियाणा में 40.1 फीसदी वोटिंग

हरियाणा में आज दोपहर 1 बजे तक 40.1 प्रतिशत मतदान हुआ। यमुनानगर में सबसे अधिक 47.4 फीसदी तो फरीदाबाद जिले में सबसे कम 32.5 फीसदी मतदान हुआ है।

जानें किस डिस्ट्रिक्ट में कितनी फीसदी वोटिंग

पंचकूला – 38.7
अंबाला- 42.2
यमुनानगर- 47.4
कुरुक्षेत्र- 43.9
कैथल- 44.5
करनाल- 41.1
पानीपत- 42.4
सोनीपत- 38.6
जींद- 43.5
फतेहाबाद- 42.8
सिरसा- 39.5
हिसार- 41.4
भिवानी- 40.2
चरखी दादरी- 40.8
रोहतक- 37.9
झज्जर- 40.3
महेंद्रगढ़- 38.9
रेवाड़ी- 38.2
गुरुग्राम- 33.2
मेवात- 45.1
पलवल- 41.3
फरीदाबाद- 32.5

HARYANA ELECTION POLLING LIVE: दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा दावा, कहा- कांग्रेस इतनी सीटें जीतेगी…

हरियाणा में वोटिंग जारी है, इसी बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी राज्य में 60 से अधिक विधानसभा सीटों पर जीत रही है। कांग्रेस सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यहां के नौजवान, किसान, बेटियों और संविधान के सम्मान को बचाने के लिए वोट डाला। बीजेपी मान रही है कि कांग्रेस की सरकार आ रही है, तभी उनका सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि कांग्रेस का सीएम कौन बनेगा? उन्होंने कहा कि सीएम की शपथ वो लेगा जो आलाकमान तय करेगा। बीजेपी ने खट्टर की तस्वीर तक नहीं लगाई। जेजेपी, इनेलो, निर्दलीयों को बीजेपी ने उतारा है। कांग्रेस 60 से ज्यादा सीटें जीत रही है।”

इससे पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, “पिछली बार इन्होंने(भाजपा) हरियाणा में नारा दिया था 75 पार, लेकिन वह 40 पर रुक गया। आज वे 50 की बात कर रहे हैं लेकिन इस बार कितने पर रुकेंगे यह देखना है। यह संविधान बचाने का भी चुनाव है। हरियाणा के लोगों ने मन बना लिया है भाजपा की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है। INLD, JJP भाजपा की B टीम हैं। बहुत से निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा द्वारा प्रायोजित हैं, लोग ऐसे उम्मीदवारों को नकार रहे हैं।”

HARYANA ELECTION POLLING LIVE: 11 बजे तक हरियाणा विधानसभा चुनाव में 22.70 प्रतिशत वोटिंग

चुनाव आयोग द्वारा जारी डेटा के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिला स्तर पर मतदान के आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक 23.1 प्रतिशत वोटिंग यमुनानगर में हुई। जबकि सबसे कम, 13.6 वोटिंग प्रतिशत फिलहाल फरीदाबाद में है।

पंचकूला – 15.9
अम्बाला – 19.8
यमुनानगर – 23.1
कुरुक्षेत्र – 22.0
कैथल – 22.7
करनाल – 15.6
पानीपत – 20.3
सोनीपत – 17.9
जींद – 21.6
फतेहाबाद – 21.7
सिरसा – 17.5
हिसार – 18.5
भिवानी – 20.9
चरखी दादरी – 19.6
रोहतक – 15.2
झज्जर – 14.4
महेन्दरगढ़ – 17.1
रेवाड़ी – 14.7
गुरुग्राम – 16.4
मेवात – 19.6
पलवल – 16.2
फरीदाबाद – 13.6

HARYANA ELECTION POLLING LIVE: ‘जनता सरकार से नाखुश है, चाहती है बदलाव…’- पहलवान संगीता फोगाट

हरियाणा के झज्जर जिले से पहलवान संगीता फोगाट ने वोट डालने के बाद कहा, “मैंने एक पहलवान और एक किसान की बेटी के रूप में वोट दिया है। हमने उस बदलाव के लिए वोट दिया है जो हम चाहते हैं। हर कोई भाजपा सरकार से नाखुश है और वे बदलाव चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी किसानों, पहलवानों और महिलाओं सभी के लिए अच्छा काम करेगी। मैं लोगों से अपील करना चाहूंगी कि वे अपने घरों से बाहर आएं और वोट दें।”

यह भी पढ़ें:

Haryana Election: हरियाणा में 1031 उम्मीदवारों का फैसला आज, BJP की होगी हैट्रिक या फिर कांग्रेस करेगी वापसी