15 अगस्त के दिन क्रिकेट में कैसा रहा है भारत का इतिहास, जानिए अब तक मुकाबलों में कितनी बार मारी है बाजी?

0
13

गुरुवार यानी 15 अगस्त, 2024 को पूरा भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करेगा। वैसे तो 15 अगस्त को देश भर में अवकाश होता है लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम ने इस दिन कई बार अपनी नैशनल ड्यूटी को निभाया है और देश-विदेश में जाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले खेले हैं। आंकड़ों को देखने पर पता लगता है कि टीम इंडिया ने 15 अगस्त के समय अधिकतर टेस्ट मुकाबले ही खेले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं भारत का स्वतंत्रता दिवस के दिन इतिहास में कैसा रिकॉर्ड रहा है।

आजाद भारत में अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहला मैच

15 अगस्त 1947 को देश अंग्रेजों से आजाद हुआ था। ठीक 5 साल बाद भारत की भिड़ंत इंग्लिश टीम से टेस्ट मुकाबले में 15 अगस्त 1952 को हुई। दरअसल, भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर थी और दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट 14 अगस्त से 19 अगस्त के बीच खेला जा रहा था। यह टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर आकार समाप्त हुआ था। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान दिग्गज बल्लेबाज विजय हजारे ने संभाली थी। इसके बाद भारत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साल 2001, 2014, 2015 और 2021 में टेस्ट मैच खेले।

15 अगस्त के दिन अब तक भारत ने कितने टेस्ट मैच खेले?

1952 – भारत बनाम इंग्लैंड (टेस्ट मैच – ड्रॉ)

2001 – भारत बनाम श्रीलंका (टेस्ट मैच – भारत हारा)

2014 – भारत बनाम इंग्लैंड (टेस्ट मैच – भारत हारा)

2015 – भारत बनाम श्रीलंका (टेस्ट – भारत हारा)

2021 – भारत बनाम इंग्लैंड (टेस्ट मैच – भारत जीता)

15 अगस्त के दिन 1 वनडे भी जीता है भारत !

दरअसल, साल 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने सीरीज के तीसरे वनडे मैच को डकवर्थ लुईस नियम (DLS METHOD) से 6 विकेट से जीत लिया था। यह मुकाबला वेस्टइंडीज के समय के अनुसार वैसे तो 14 अगस्त की सुबह शुरू होकर शाम को खत्म हुआ, लेकिन भारतीय समयानुसार ये मैच 15 अगस्त (2019) के दिन खत्म हुआ था।