Punjab Elections: पंजाब चुनाव (Punjab Elections) के बहाने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। सीएम केजरीवाल ने लखीमपुर मामले का जिक्र किए बना कहा कि कैबिनेट में सही लोगों का होना बहुत जरूरी है। केजरीवाल ने कहा,’ अगर किसी व्यवस्था में शीर्ष पर ईमानदार सीएम और कैबिनेट मंत्री हों तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उनके नीचे की पूरी व्यवस्था अच्छी होगी। हमने दिल्ली में ये कर के दिखाया है।’ पंजाब के जालंधर में सीएम केजरीवाल ने एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
जालंधर में कारोबारियों और व्यापारियों से संवाद
केजरीवाल ने कहा कि पुराने कानूनों में सुधार किया जाएगा और गैरजरूरी कानूनों को खत्म किया जाएगा। हम ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जहां आप लोग कारोबार पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकें न कि सरकारी विभागों के चक्कर काटने में। लाल फीताशाही और इंसपेक्टर राज को खत्म किया जाएगा। AAP संयोजक जालंधर में कारोबारियों और व्यापारियों से संवाद कर रहे थे।
केजरीवाल ने कहा कि इंसपेक्टर राज और लालफीताशाही को खत्म किया जा सकता है। लेकिन ऐसा किया नहीं जाता है। क्योंकि पैसा ऊपर तक पहुंचता है। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं सीएम होकर भ्रष्ट हूं तो मैं अपने मंत्रियों और विधायकों को हफ्ते के लिए कहूंगा। कानून ऐसे बनाऊंगा कि लोगों को सरकार के अधिकारियों को पैसा खिलाना पड़े। क्योंकि ऊपर बैठे लोगों की नीयत खराब है।’
‘एक बार केजरीवाल, AAP को मौका देकर देखो’
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘व्यापारियों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए बादलों को बोला, उन्होंने कहा चुनाव के बाद कर देंगे। Captain को बोला, वो भी कहते चुनाव के बाद कर देंगे। एक बार केजरीवाल, AAP को मौका देकर देखो। मैं यकीन दिलाता हूँ कि आप सब को भूल जाओगे।’
बता दें कि पंजाब के कारोबारियों के लिए केजरीवाल ने 24 घंटे बिजली, लाल फीताशाही खत्म करने, सभी तरह के वैट रिफंड 3 से 6 महीने में देने, बुनियादी ढांचे पर काम करने, हफ्ता सिस्टम खत्म करने, गुंडा टैक्स खत्म करने, शांतिपूर्ण पंजाब, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने जैसे वादे किए।
यह भी पढ़ें: Aryan Khan की जमानत पर आज होगी सुनवाई, NCB ने कोर्ट में दाखिल जवाब में कहा- ड्रग पेडलर के संपर्क में थे आर्यन
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद भगवंत मान ने कहा, ‘Delhi में Congress ने बड़ी मज़बूती से अपनी जगह बनाई रखी है। 2015 में भी Zero थी और 2020 में भी Zero थी। BJP हिन्दू-मुस्लिम करती रही। केजरीवाल जी अच्छे Schools, अस्पताल, Mohalla Clinics, महिला सुरक्षा पर डेट रहे। पंजाब में ना कोई नया स्कूल बनाया, ना नया कॉलेज बनाया ना कोई नया अस्पताल बना। हम Tax देते रहे, फिर पंजाब सरकार का खजाना कैसे खाली हो गया? ‘