Turkey Airport Stranded: तुर्किए एयरपोर्ट पर फंसे 250 से ज्यादा भारतीय यात्री, 40 घंटे से जारी परेशानी! जानें पूरी वजह

0
12
Turkey Airport Stranded
Turkey Airport Stranded

लंदन से मुंबई जा रही वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट VS358 में सवार 250 से अधिक यात्रियों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से अधिकतर यात्री भारतीय हैं, जो पिछले 40 घंटों से तुर्किए के दियारबाकिर एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि 2 अप्रैल को फ्लाइट को एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते इस एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था, लेकिन लैंडिंग के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी जांच अभी जारी है।

वर्जिन अटलांटिक के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने हुई असुविधा के लिए खेद जताया और बताया कि अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट 4 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे (स्थानीय समयानुसार) मुंबई के लिए रवाना होगी।

वैकल्पिक योजना पर काम कर रही एयरलाइन

यदि उड़ान को मंजूरी नहीं मिलती, तो यात्रियों को तुर्किए के किसी अन्य हवाई अड्डे से वैकल्पिक फ्लाइट के जरिए मुंबई भेजने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस बीच, एयरलाइन ने यात्रियों के लिए होटल में ठहरने और भोजन की व्यवस्था की है। कंपनी का कहना है कि वे समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और किसी भी नए अपडेट की जानकारी यात्रियों को तुरंत दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर यात्रियों की नाराजगी

फंसे हुए यात्रियों और उनके परिवारों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियां साझा की हैं। कई लोगों ने शिकायत की कि हवाई अड्डे पर 250 से अधिक यात्रियों के लिए केवल एक शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। एक यात्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यात्रियों को ठंड से बचने के लिए कंबल तक नहीं दिए गए।

भारतीय दूतावास की पहल

तुर्किए में स्थित भारतीय दूतावास ने इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाते हुए एयरलाइन, एयरपोर्ट प्रशासन और तुर्किए के विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है। दूतावास के बयान के अनुसार, यात्रियों की देखभाल सुनिश्चित की जा रही है और मुंबई पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ान का प्रबंध करने पर काम जारी है।